scorecardresearch
 

अचानक 23 करोड़ के घर का मालिक बना कपल, पड़ोसी देश का देख सकेगा नजारा!

एक कपल ने लकी ड्रॉ में 23 करोड़ रुपए का घर जीत लिया. कपल ने दावा किया कि उन्हें जैसे ही पता चला कि वह घर जीत गए हैं, इसके बाद वह खड़े-खड़े हिलने लगे. जिस महलनुमा घर को कपल ने जीता है, वह कई आधुनिक सुविधाओं से लैस है. इस घर से पड़ोसी देश का नजारा भी देखा जा सकता है.

Advertisement
X
जेड और उनकी पार्टनर घर जीतने के बाद (Credit: Omaze )
जेड और उनकी पार्टनर घर जीतने के बाद (Credit: Omaze )

एक कपल ने 'हाउस ड्रॉ' में 23 करोड़ रुपए का आलीशान घर जीता है. घर जीतने के बाद कपल इमोशनल हो गया, उन्‍होंने कहा कि ऐसा घर जीतना सपने से भी परे है. कपल को घर ब्रिटेन में मिला है, जहां से फ्रांस का नजारा भी देखा जा सकता है.

Advertisement

'द सन' के मुताबिक- जेड और उनकी पार्टनर ने ये घर ओमेज मिलियन पाउंड हाउस ड्रॉ (Omaze Million Pound House Draw) में जीता है. कपल की किस्‍मत बुलंद रही और उन्‍हें आलीशान घर केंट (ब्रिटेन) में मौजूद समुद्र तट के किनारे मिला. इस लकी विजेता कपल को 46 लाख रुपए भी ओमेज की ओर से दिए गए हैं, ताकि वह इस आलीशान घर को फर्निश करा लें.

घर की खास बात यह है कि 180 डिग्री के एंगल पर यहां से बाहर की तरफ शानदार समुद्री तट (Beach) देखा जा सकता है. वहीं, आसमान साफ हो और मौसम ठीक हो तो यहां से पड़ोसी देश फ्रांस भी दिख जाता है.

घर के बाहर शानदार समुद्री तट है (Credit: Omaze)

 
'इस फीलिंग को बता पाना मुश्किल'
यह कपल मिडलैंड्स (ब्रिटेन) का रहने वाला है. कपल ने जीत के बाद  KentOnline को बताया कि इस बारे में उन्‍होंने कभी सपने में नहीं सोचा था. इस अनुभव को बताने के लिए उनके पास कभी भी भरपूर शब्‍द नहीं हो पाएंगे. जीत के बाद उनका पूरा परिवार कैसा महसूस कर रहा है, यह बता पाना बहुत ही मुश्किल है. कपल ने कहा कि अभी भी उन्‍हें इस बारे में विश्‍वास नहीं हो रहा है कि उन्‍होंने इतना आलीशान घर जीत लिया है. जेड और उनकी पार्टनर ने कहा कि यह घर जीतने के बाद उनकी जिंदगी बदल गई है. 

Advertisement
जब कपल घर के अंदर गया तो उनकी खुशी देखने लायक थी (Credit: Omaze)

गैजेट से लैस है घर 
घर पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं और गैजेट से लैस है. करोड़ों रुपए के इस घर में ग्‍लास लिफ्ट लगी है. घर के अंदर 4 बेडरूम हैं. इसके अलावा लॉन्‍ज एरिया और स्‍पा वाला बाथरूम है. 

घर के बेडरूम से बाहर का व्‍यू कुछ ऐसा दिखता है (Credit: Omaze)

2 हजार रुपए में जीता था 28 करोड़ का घर 
'ओमेज मिलियन पाउंड हाउस ड्रॉ' के तहत हाल में महज 2 हजार रुपए का खर्चा कर उत्‍तम परमार ने 28 करोड़ का घर अपने नाम किया था. लेकिन, अब वह इस घर को बेचना चाह रहे हैं. उत्‍तम ने घर की कीमत 37 करोड़ रुपए मांगी है. 

Advertisement
Advertisement