scorecardresearch
 

Pakistan: कसाई पर गाय का पलटवार, घसीटते हुए ले गई... देखें VIRAL VIDEO

गाय ने कसाई पर ऐसा पलटवार किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में दिख रहा है कि कसाई को गाय घसीटते हुए ले जा रही है. सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि ये घटना पाकिस्तान की है.

Advertisement
X
पाकिस्‍तान के कराची शहर का है वायरल वीडियो (Twitter)
पाकिस्‍तान के कराची शहर का है वायरल वीडियो (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कराची की बताई जा रही है घटना
  • गाय की रस्‍सी में फंस गया था कसाई

एक कसाई पर गाय ने पलटवार कर डाला. गाय कसाई को खींचते हुए काफी दूर तक ले गई. दरअसल कसाई गाय को खींचने की कोशिश कर रहा था. इसके बाद कसाई गाय की रस्‍सी में फंस गया, जिसके बाद गाय उसे घसीटते हुए काफी दूर तक ले गई.

Advertisement

पाकिस्‍तान में हुई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जब यह घटना हुई तो कसाई के साथ कुछ और लोग भी मौजूद थे. लेकिन गाय अचानक वहां से भागने लगी, रस्‍सी में कसाई फंस गया. जो काफी दूर तक घिसटता रहा. यह सब देख वहां मौजूद लोग दंग रह गए और उन्‍होंने काफी शोर मचाया.  

पाकिस्‍तानी मीडिया के मुताबिक, वायरल वीडियो कराची के गुलिस्‍तान-ए-जौहर इलाके का बताया जा रहा है. यह तब हुआ जब गाय की कुर्बानी दी जा रही थी. दरअसल, गाय को रस्‍सी से कसाई ने नियंत्रित करने की कोशिश की. लेकिन वह नियंत्रण में नहीं आई. इसके बाद कुछ और लोग भी आए. वीडियो में चार लोग गाय को नियंत्रित करते हुए दिख रहे हैं.

 

लेकिन इसी बीच गाय की रस्‍सी में कसाई फंस गया, जिसके बाद गाय उसे घसीटते हुए ले गई. इसके बाद एक सड़क पर बहुत तेजी से गाय दौड़ती हुई दिख रही है. वहीं कसाई के साथ मौजूद दूसरे लोग भी गाय के पीछे भागते हुए दिख रहे हैं. 

Advertisement

 

CCTV भी आया सामने 
इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है. वहीं घटना का एक और वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुछ दूरी पर कसाई अचेत पड़ा दिख रहा है. उसके आसपास उसके अन्‍य साथी मौजूद हैं. यह वीडियो घटनास्‍थल पर मौजूद किसी शख्‍स ने रिकॉर्ड किया, जो अब वायरल है. इन वायरल वीडियो में दिख रहा है कि गाय कसाई को काफी दूर तक रस्‍सी में घसीटते हुए ले गई. 

 

 

Advertisement
Advertisement