scorecardresearch
 

'तेरे तो टुकड़े कर दूंगा...',आरी से दरवाजा काटते हुए घुसा, परिवार ने खिड़की से कूदकर बचाई जान

सोशल मीडिया पर वायरल आयरलैंड के एक वीडियो में एक मकान मालिक किराएदार के घर में आरी लेकर जबरन घुस रहा है और धमका रहा है. इस सनकी मकान मालिक ने परिवार ऐसा डराया कि उन्हें खिड़की से कूदकर खुद की जान बचानी पड़ी.

Advertisement
X
फोटो क्रेडिट: ट्विटर
फोटो क्रेडिट: ट्विटर

ट्विटर पर इन दिनों एक सनकी मकान मालिक का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह घर में जबरन घुसकर किराए पर रह रहे परिवार को धमका रहा है. अजीब ये है कि शख्स दरवाजा खटखटाने की जगह मशीन से चलने वाली आरी लेकर घर के दरवाजे को काटता है. ऐसे में घबराकर जब परिवार अंदर से दरवाजा खोलता है तो मकान मालिक चलती आरी लेकर परिवार की ओर बढ़ जाता है.

Advertisement

'मैं तुझे काट दूंगा... मुझे परवाह नहीं है'

मामला आयरलैंड का है. डॉक्टर और एक्टिविस्ट डॉक्टर लीका रहमान ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिस का ध्यान खींचने की कोशिश की.  लीका ने लिखा- ये शर्मनाक है- हमलावर कह रहा है-' मैं तुझे काट दूंगा... मुझे तुम्हारे परिवार की कोई परवाह नहीं है.' एक प्रवासी डॉक्टर, उसके दो बच्चों और पत्नी पर घर खाली करने को लेकर खतरनाक हमला किया गया . परिवार की जान खतरे में है.

सामने आए वीडियो में सनकी शख्स मशीन चलाकर अंदर घुसता हुआ परिवार को डरा रहा है. हालांकि दरवाजा खोलने वाला व्यक्ति चिल्लाता है कि तुम्हारा दिमाग खराब है क्या? इस दौरान आरोपी बार बार कहता है- मैं तुम्हें छोड़ूंगा नहीं.. भाड़ में जाओ. इसके अलावा शख्स ने रंग भेदी कमेंट भी किए. खबर है कि मकान मालिक ने दूसरी बार इस तरह की हरकत की है.

Advertisement

खिड़की से कूदकर परिवार ने बचाई जान

लीका ने आगे लिखा कि दुखद है कि लोकल पुलिस ने इस मामले को नजरअंदाज कर दिया है. साथ ही उन्होंने लिखा कि पूरा वीडियो और भी बुरा है. डॉक्टर के परिवार को सनकी से बचने के लिए मजबूरन खिड़की से कूदना पड़ा.  वायरल हुए इस वीडियो पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और वे पुलिस से जल्द से जल्द सनकी मकान मालिक को पकड़ने के लिए कह रहे हैं. पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है और जांच जारी है.

 

Advertisement
Advertisement