BCCI अध्यक्ष जगमोहन डालमिया का रविवार को कोलकाता में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. डालमिया जब तक क्रिकेट से जुड़े रहे, ज्यादातर समय विवादों से उनका नाता रहा. लेकिन दुनिया डालमिया को क्रिकेट और पैसे के जुनून के लिए याद करेगी . उस शख्स के रूप में याद करेगी जिसने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को धरती का सबसे अमीर बोर्ड बनाया. जिसने क्रिकेट को हिंदुस्तान के गली-कूचों से निकालकर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहुंचाया. जिसने दुनिया में भारत का रुतबा बढ़ाया. डालमिया के बारे में वो 10 बातें जो उनके जीवन में महत्वपूर्ण हैं...
1. 30 मई 1940 को कोलाकाता की मारवाड़ी बिजनेस कम्युनिटी में पैदा हुए जगमोहन के लिए पैसा और क्रिकेट दोनों ही बराबर के जुनून थे.
2. डालमिया 20 साल के थे जब उन्होंने अपने पिता का बिजनेस संभाला. लेकिन उन्होंने नाम कमाया 'क्रिकेट के कारोबार' में.
3. वह 1979 में BCCI से जुड़े और आईएस बिंद्रा के साथ 1987 में भारत को वर्ल्ड कप की मेजबानी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
4. पहली बार क्रिकेट के साथ पैसा आया. डालमिया और बिंद्रा ने क्रिकेट का व्यापारीकरण किया और BCCI सबसे अमीर बोर्ड बना.
5. डालमिया क्रिकेट जगत में ऐसे शख्स के तौर पर जाने जाएंगे, जो तमाम विवादों के बावजूद जिंदगी में कभी चुनाव नहीं हारे.
6. 1997 में वे इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन बने. लेकिन मतभेद उभरे, 2000 में टीवी राइट्स विवाद हुआ और हटा दिए गए.
7. लेकिन डालमिया एक साल में ही और मजबूत होकर उभरे. 2001 में उन्हें BCCI का अध्यक्ष चुन लिया गया.
8. डालमिया ने बतौर विकेटकीपर अपना करियर शुरू किया. 1983 में बोर्ड के कोषाध्यक्ष बने और 36 साल BCCI से जुड़े रहे.
9. तमाम विवादों और शरद पवार से कानूनी लड़ाई के बाद 2007 में वह बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए.
10. 2013 में बोर्ड के अंतरिम अध्यक्ष बने. अंततः इसी साल 2 मार्च को 10 साल के इंतजार के बाद फिर बोर्ड के अध्यक्ष बने थे.