scorecardresearch
 

ब्रिटेन में चोर को पकड़ने के लिये क्रिकेटरों ने रोका मैच, 30 ओवरों का हुआ मुकाबला

ब्रिटेन में एक क्रिकेट मैच को उस वक्‍त बीच में रोकना पड़ा जब दोनों टीमें पिच छोड़कर उस चोर को पकड़ने के लिये भागी जिसने पवेलियन से एक दर्जन आई फोन चुराए थे.

Advertisement
X

ब्रिटेन में एक क्रिकेट मैच को उस वक्‍त बीच में रोकना पड़ा जब दोनों टीमें पिच छोड़कर उस चोर को पकड़ने के लिये भागी जिसने पवेलियन से एक दर्जन आई फोन चुराए थे.

Advertisement

चोर ने लंकाशायर में चर्च और ओसवाल्डविसल क्रिकेट क्लब के बीच 50 ओवरों के मैच के दौरान खिलाड़ियों की जेबों से 12 आईफोन चुराए थे. उसे सबसे पहले चर्च टीम के विकेटकीपर ने देखा.

'द टाइम्स' के अनुसार उसने वहां तैनात पुलिस अधिकारी को सतर्क किया. खिलाड़ियों ने दूसरे मोबाइल की जीपीएस तकनीक का इस्तेमाल किया. पुलिस के खोजी कुत्तों और क्रिकेटरो की मदद से उसे पकड़ लिया गया.

सभी खिलाड़ियों के आई फोन उसके पास से बरामद कर लिए गए. मैच शुरू होने के बाद 50 की बजाय 30 ओवरों का करना पड़ा.

चर्च के विकेटकीपर सैम टकर ने कहा, ‘हम क्रिकेट खेल रहे थे और उस आदमी को पवेलियन में खिलाड़ियों के परिसर में देखा. मुझे लगा कि वह मेहमान टीम का कोई अधिकारी है लेकिन वह बार बार चेंजिंग रूम से अंदर बाहर कर रहा था.’ उसने कहा, ‘मैं उस पर नजर रखे हुए था. वह जब बाहर गया तो हमने उसे पकड़ लिया. हम जीपीएस के जरिये उस तरह पहुंचे.’

Advertisement
Advertisement