scorecardresearch
 

'बैग में भरे ढेर सारे शव...', क्राइम सीन साफ करने वालों ने सुनाए खौफनाक किस्से

क्राइम सीन की सफाई करने वाले दो लोगों ने अपने अनुभव शेयर किए हैं. इन्होंने उन सबसे खराब चीजों के बारे में बताया है, जो इन्हें अपनी नौकरी के दौरान देखनी पड़ी हैं.

Advertisement
X
क्राइन सीन साफ करने वालों ने बताईं खौफनाक बातें (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)
क्राइन सीन साफ करने वालों ने बताईं खौफनाक बातें (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

दुनिया भर में हत्याओं से जुड़े तमाम मामले सामने आते हैं. कहीं पीड़ित का पता जल्दी चल जाता है, तो कहीं काफी वक्त बाद. ऐसे में जहां उसकी लाश पड़ी होती है, वो जगह कैसी होगी? वहां खून होगा, शव से बदबू आएगी, आसपास सामान फैला होगा... ये वो आम बातें हैं, जो हर कोई जानता है. मगर अब उन लोगों ने इस बारे में अधिक जानकारी दी है, जिनका काम ही क्राइम सीन्स की सफाई करना है. यानी उन जगहों कि जहां कोई अपराध घटित हुआ है.  

Advertisement

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इन लोगों को अपनी नौकरी के दौरान जो कुछ भी अनुभव करना पड़ता है, ये उससे जुड़ी जानकारी अपने टिकटॉक अकाउंट पर शेयर करते हैं. ये अकाउंट 23 साल के टॉम डिसेना और 26 साल से जूनियर लालबचन का है. टॉम अमेरिका के न्यूयॉर्क से हैं और जूनियर गुयाना से. इनके @thesoulmediators अकाउंट पर 2.50 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. जहां ये जोड़ी काफी हिट है. दोनों फिलहाल अमेरिका में ही नौकरी करते हैं. इन्होंने अपने हालिया वीडियो में उन सबसे खराब चीजों के बारे में बताया है, जो इन्हें अपने करियर के दौरान देखनी पड़ीं.

अडवांस में दिया जाता है पेपर

डिसेना ने डेली मेल से बात करते हुए कहा कि उन्हें और उनके साथी को सफाई से पहले अडवांस में एक पेपर मिलता है. जिसपर उस घर का पता लिखा होता है, जहां अपराध को अंजाम दिया गया है. इन्हें ये भी बताया जाता है कि अपराध को कितनी क्रूरता से अंजाम दिया गया. तब ये लोग अपना काम शुरू करने से पहले दूसरे कई सवाल पूछते हैं.  जैसे- 'क्या वहां ड्रग्स है/था? क्या वहां जानवर हैं/थे? क्या वहां कोई हथियार हैं/थे?' इन्हें क्राइम सीन की तस्वीरें काफी कम ही मिलती हैं. 

Advertisement
क्राइम सीन पर टॉम डिसेना और जूनियर लालबचन (तस्वीर- @thesoulmediators)
क्राइम सीन पर टॉम डिसेना और जूनियर लालबचन (तस्वीर- @thesoulmediators)

किस तरह के केस आते हैं?

उन्होंने बताया कि इस नौकरी में हत्या से लेकर आत्महत्या और अनअटेंडिड डेथ (जिसमें शव कुछ दिन, हफ्ते या महीनों बाद मिलता है) तक के मामले शामिल होते हैं. डिसेना के पास क्रिमिनल जस्टिस में बैचलर डिग्री है. वह आगे भी पढ़ाई कर रहे हैं. डिसेना ने उस केस के बारे में बताया जो अंदर से हिला देने वाला था. इसमें दो पीड़ित थे, जो शायद आज भी जीवित हैं. उन्होंने कहा, 'एक शख्स ने अपने दोस्त को मस्ती करने के लिए घर पर बुलाया. तब उसकी पत्नी भी घर पर ही थी. पता नहीं शराब या ड्रग्स क्या कारण था, शख्स ने अपनी पत्नी और दोस्त दोनों पर हथौड़े से हमला कर दिया. दोनों कई घंटों तक गंभीर हालत में ऐसे ही रहे. फिर इनमें से एक ने इमरजेंसी नंबर पर फोन किया.'

जूनियर के लिए क्या था सबसे भयानक?

जूनियर ने बताया कि उनके लिए सबसे खरतानक केस था शवों से भरे ट्रंक. डिसेना ने कहा,  '2020 के दौरान जूनियर को न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में काम करना था. उसने कोविड-19 के बीच चार ट्रैक्टर ट्रेलर को सैनटाइज किया. उसे बाद में पता चला कि ये ट्रेलर शवों से भरे हुए थे. तब वो ट्रेलर्स के पास गया और सफेद बैग में भरे शवों को देखा, वो तुरंत बेहोश हो गया और समझ गया था कि कुछ गलत हुआ है.'

Advertisement

किस बात से हिल जाती है आत्मा?

उन्होंने कहा कि जब वो किसी माता या पिता को कन्फ्यूज हालत में देखते हैं, जिन्होंने अपना बच्चा खोया है, या किसी बच्चे को देखते हैं, जिसने अपने माता या पिता को खोया है, उससे उनकी आत्मा बुरी तरह हिल जाती है. इन्होंने बताया कि क्राइम सीन पर आने वाली बदबू से भी इन्हें काफी दिक्कत होती है. 

अपने काम को लेकर जताई खुशी

डिसेना ने कहा, 'मुझे पसंद है कि मैं मानसिक, शारीरिक, भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक रूप से उतना मजबूत हूं कि इस लाइफस्टाइल को हैंडल कर पा रहा हूं और किसी भी तरह इसका खुद पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने नहीं दे रहा. मुझे पसंद है कि हम गंभीर जरूरत के वक्त लोगों की मदद कर पाते हैं. मुझे अच्छा लगता है कि हमें पूरा देश घूमने को मिलता है. मुझे पसंद है कि मैं मेहनत करता हूं, जिससे मुझे हर दिन थकावट और संपूर्णता महसूस होती है.'

Cyber Crime: बस डायल करें ये 4 अंक, वापस मिल जाएंगे पैसे

Advertisement
Advertisement