scorecardresearch
 

कश्मीर: CRPF जवान ने अपने हाथ से खिलाया बच्चे को खाना, Video वायरल

सीआरपीएफ के जवान की काफी तारीफ हो रही है. सोशल साइट पर इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है. वीडियो के आखिर में जवान बच्चे से पूछता है- क्या तुम्हें पानी चाहिए?

Advertisement
X
सीआरपीएफ जवान ने बच्चे को खिलाया खाना
सीआरपीएफ जवान ने बच्चे को खिलाया खाना

Advertisement

मानवता सभी धर्मों की मां है. श्रीनगर सेक्टर सीआरपीएफ की ओर से ये बात तब ट्वीट की गई, जब एक बच्चे को खाना खिलाते जवान का वीडियो वायरल हो गया. सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल इकबाल सिंह ने श्रीनगर में एक पारालाइज्ड बच्चे को अपने हाथों से खाना खिलाया था.

वीडियो सामने आने के बाद सोशल साइट पर सीआरपीएफ के जवान की काफी तारीफ हो रही है. सोशल साइट पर इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है. वीडियो के आखिर में जवान बच्चे से पूछता है- क्या तुम्हें पानी चाहिए?

वीडियो वायरल होने के बाद इकबाल सिंह ने कहा है कि पुलवामा आतंकी हमले में बच जाने के बाद नई जिंदगी पाना तो ठीक है, लेकिन एक अपाहिज बच्चे को भोजन कराना वाकई में एक 'संतोषजनक क्षण' है. वे सीआरपीएफ में बतौर ड्राइवर कार्यरत हैं. 31 सेकंड के वीडियो में सिंह श्रीनगर के पुराने शहरी इलाके में एक बंद दुकान के सामने सीढ़ियों पर बैठे एक बच्चे को भोजन करा रहे हैं, जो काले रंग की ड्रेस और गुलाबी रंग की चप्पल पहने है. वह बच्चे का मुंह धोते हैं और उसे पानी पिलाते हैं.

Advertisement

आईएएनएस के मुताबिक, 44 वर्षीय सिख सैनिक ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि किसने वीडियो बनाया. उन्होंने कहा- "मैं श्रीनगर के नवाकदाल इलाके में लगभग 12.30 बजे अपना लंच कर रहा था, तभी मैंने देखा कि लगभग 10 साल का बच्चा एक बंद दुकान की सीढ़ियों पर बैठा है और मुझसे खाना मांग रहा है. मैं उसके पास गया और उसे अपना लंच बॉक्स दे दिया. जब मुझे पता चला कि उसका हाथ अपाहिज है और वह खुद से खा नहीं सकता, तो मुझे बहुत दुख हुआ. उसके बाद मैंने बच्चे की गोद में एक शीट रख दी और उसे चावल और चना दाल खिलाया."

जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने वीडियो रीट्वीट करते हुए लिखा- "कश्मीर में तैनात सशस्त्र बलों को अक्सर एक जैसे नजरिए से देखा जाता है. लेकिन इस तरह का नजरिया कभी-कभी सरासर गलत साबित हो जाता है. इस व्यक्ति की दया और मानवता को सलाम."

Advertisement
Advertisement