scorecardresearch
 

समंदर, हवाएं, रोमांट‍िक माहौल..जानें क्रूज पर बने रिश्तों में क्या-क्या होता है

प्यार कहीं भी पनप सकता है, लेकिन काम के माहौल में, जहां हमारी जिंदगी का बड़ा हिस्सा गुजरता है, वहां नए रिश्तों की नींव रखी जाती है. वहां रोमांस की लहरें अक्सर उभर आती हैं. जब ये लहरें क्रूज शिप के तंग गलियारों में उठती हैं, तो ये सुकून भरा अहसास नहीं, बल्कि एक मुसीबत बन सकता है.

Advertisement
X
समंदर के बीच दो लोगों के बीच प्यार पनपने पर क्या होता है? सांकेतिक तस्वीर-AI
समंदर के बीच दो लोगों के बीच प्यार पनपने पर क्या होता है? सांकेतिक तस्वीर-AI

प्यार कहीं भी पनप सकता है, लेकिन काम के माहौल में, जहां हमारी जिंदगी का बड़ा हिस्सा गुजरता है, वहां नए रिश्तों की नींव रखी जाती है. वहां रोमांस की लहरें अक्सर उभर आती हैं. जब ये लहरें क्रूज शिप के तंग गलियारों में उठती हैं, तो ये सुकून भरा अहसास नहीं, बल्कि एक मुसीबत बन सकता है.

Advertisement

कुछ ऐसी ही कहानी बयां करती हैं लूसी, जो 'क्रूज़िंग ऐज क्रू' यूट्यूब चैनल चलाती हैं. उनका यूट्यूब चैनल क्रूज शिप पर काम करने वाले कर्मचारियों की जिंदगी, उनके अनुभव और उनकी रोमांचक कहानियों पर फोकस करता है.

डेली स्टार से बात करते हुए उन्होंने अपनी क्रू में काम करने वाले लोगों के रिश्ते, प्यार, और उसके उतार-चढ़ाव के बारे में बताया. वो कहती हैं कि समंदर में पनपने वाले रिश्ते जमीन पर बने रिश्तों से काफी अलग होते हैं. ज्यादातर लोग प्यार में तो पड़ जाते हैं, लेकिन इस प्यार के भविष्य सोचने से कतराते हैं. उन्हें भी पता होता है कि ऐसे रिश्तों की एक डेडलाइन है.

'डेडलाइन वाला प्यार'
लूसी के मुताबिक, ज्यादातर क्रूज शिप की नौकरियां कॉन्ट्रेक्ट पर होती हैं. इसका मतलब है कि जो लोग इस रिश्ते में हैं, उनके पास दो ऑप्शन होते हैं. या तो आप एक लंबी दूरी के रिश्ते को जारी रखते हैं, या फिर इसे खत्म कर देते हैं.

Advertisement

हालांकि यह हालत लोगों को भले ही मुश्किल लगे, लेकिन इससे जुड़े रिश्तों में कोई नकारात्मकता नहीं आती.हकीकत में, यह उन लोगों को अपने पार्टनर के साथ बिताए गए समय की अहमियत को समझने में मदद करता है, क्योंकि यहां हर दिन बेशकीमती होता है.

तेज रफ्तार वाले रिश्ते

लूसी यह भी बताती हैं कि क्रूज पर रिश्ते जमीन के मुकाबले कहीं ज्यादा तेज़ी से आगे बढ़ते हैं. आप एक ऐसी जगह पर रह रहे हैं और काम कर रहे हैं, जहां आप एक-दूसरे से आसानी से मिल सकते हैं. वो कहती हैं कि आपके कमरे सिर्फ दो मिनट की दूरी पर होते हैं, जबकि जमीन पर डेट करते समय ये दूरी दो घंटे की हो सकती है.

इसका मतलब यह नहीं है कि रोमांस फीका पड़ता है. लूसी कहती हैं कि क्रूज पर रहना हनीमून के अनुभव को लंबे वक्त तक बनाए रख सकता है. क्रूज पर, आप हर दिन अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ नई चीजों की खोज करते हैं. यह हर दिन छुट्टी मनाने जैसा होता है.

एहतियात भी जरूरी

हालांकि, क्रूज का माहौल लंबे समय के रिश्ते के लिए आदर्श नहीं है. ये लोग अक्सर दुनिया के अलग-अलग कोनों से होते हैं, और आपके पास समय की सीमा होती है. अगर कोई प्यार में पड़ जाता है और उसे लगता है कि वह इसे एक गहरे रिश्ते में तब्दील करेगा, तो सच्चाई यह है कि वह एक बबल में जी रहा होता है.

Advertisement

क्रू में जब होता है ब्रेकअप


लूसी के मुताबिक, यहां ब्रेकअप भी होते हैं, लेकिन ये ब्रेकअप जमीन के मुकाबले ज्यादा दर्दनाक होते हैं. समंदर की लहरों के बीच किसी को भुलाना बेहद मुश्किल होता है, खासकर जब आप अपने परिवार और सपोर्ट सिस्टम से दूर होते हैं.

असली प्यार की कहानियां

इन सब के बावजूद, क्रूज में कई प्यार सफल भी होते हैं. ऐसे प्यार का वजूद सिर्फ समंदर तक सीमित नहीं रहता, बल्कि जमीन पर भी उतरता है. लेकिन लूसी एक सलाह भी देती हैं. क्रूज में रिश्तों को लेकर ज्यादा इमोशनल अटैचमेंट नहीं रखना चाहिए, क्योंकि पल भर में सब कुछ बदल सकता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement