नोटबंदी से हुई नकदी की कमी के कारण केवल इंसान का ही नहीं, बल्कि भगवान का भी विवाह समारोह मुश्किल में पड़ गया है. यह सुनने में कुछ अजीब लग सकता है, मगर यह हकीकत है.
मध्य प्रदेश के रतलाम में एक दिसंबर को चार भुजानाथ और तुलसी का विवाह होने वाला है और इस आयोजन के लिए मंदिर संचालकों को बैंक से दो लाख रुपये नहीं मिल पा रहे हैं.
गुजरात में बारातियों को चाय पिलाकर की गई लड़की की विदाई
वर्षों से चली आ रही परंपरा पड़ी खतरे में
देश के अन्य हिस्सों की तरह मध्य प्रदेश में भी शादियों में नकदी की कमी की खबरें आ रही हैं. मगर रतलाम जिले के नामली कस्बे से नोटबंदी के कारण भगवान की शादी संकट में पड़ गई है. यहां कुमावत समाज के चार भुजानाथ मंदिर में वर्षों से चली आ रही परंपरा के मुताबिक चार भुजानाथ और तुलसी का विवाह समारोह आयोजित किया जाता है. मंदिर के बैंक खाते में काफी रकम है, लेकिन आयोजकों को रकम निकालने की इजाजत नहीं मिल रही है.
बैंक वालों ने कहा, भगवान के पिता को साथ लेकर आओ
कुमावत समाज के राजेश भरावा ने बताया कि बैंक से उन्हें दो लाख रुपये नहीं दिए जा रहे हैं, उन्हें मंदिर के खाते से अधिकतम दो हजार रुपये निकालने को कहा जा रहा है. समाज के लोगों का कहना है कि वे जब कार्ड लेकर ग्रामीण बैंक रकम निकलने पहुंचे, तब बैंक के अधिकारियों ने उनसे कहा कि चार भुजानाथ के पिता को लेकर आओ, तभी दो लाख रुपये निकाले जा सकेंगे.
नोटबंदी के बाद इस ब्यूटी पार्लर ने दी EMI की सुविधा
विवाह समारोह में लगती है अच्छी खासी भीड़
रतलाम के जिलाधिकारी ने कहा कि यह बात सही है कि नामली के एक मंदिर में चार भुजानाथ व तुलसी का विवाह समारोह आयोजित हो रहा है, जिसके लिए आयोजकों द्वारा बैंक के खाते से दो लाख रुपये निकालने की मांग की गई. मगर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का ऐसा कोई निर्देश नहीं है जिसके तहत ढाई लाख रुपये की रकम उन्हें विवाह समारोह के लिए दी जा सकती है.
नहीं होगी पैसों की किल्लत, बुधवार को करें गणपति की पूजा
इस समारोह में रतलाम के अलावा मंदसौर, नीमच, झाबुआ, इंदौर, बड़वानी आदि स्थानों से बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लेने आते है.