scorecardresearch
 

दुकान से खरीदने के बाद बार बार लौटा देते हैं लोग, क्या है इस 'शापित' पेंटिंग का रहस्य?

कोई इस पेंटिंग को अपने पास नहीं रखना चाहता. लोगों ने इसके पीछे का कारण भी बताया है. ग्राहकों ने शिकायत करते हुए कहा कि उन्हें इसे देखने के बाद अच्छा महसूस नहीं होता. काफी अजीब सा लगने लगता है.

Advertisement
X
पेंटिंग को खरीदने के बाद वापस लौटा देते हैं लोग (तस्वीर- X)
पेंटिंग को खरीदने के बाद वापस लौटा देते हैं लोग (तस्वीर- X)

ये पेंटिंग दिखने में बिलकुल आम पेंटिंग्स जैसी लग रही है. इसे पहली बार देखने पर हर कोई यही समझता है. लेकिन कहानी इसके एकदम उलट है. इसे 'शापित' पेंटिंग कहा जाता है. इसे चैरिटी शॉप पर 20 पाउंड में बेचने के लिए रखा गया है. जो भी खरीदता है, वही लौटाकर चला जाता है. कोई इसे अपने पास नहीं रखना चाहता. लोगों ने इसके पीछे का कारण भी बताया है. ग्राहकों ने शिकायत करते हुए कहा कि उन्हें इसे देखने के बाद अच्छा महसूस नहीं होता. काफी अजीब सा लगने लगता है. 

Advertisement

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, इस पेंटिंग में एक छोटी बच्ची लाल रंग की ड्रेस पहने नजर आ रही है. उसके चेहरे पर परेशान करने वाले भाव हैं. उसे इंग्लैंड के ईस्ट ससेक्स के हेस्टिंग्स एडवाइस रिप्रेजेंटेशन सेंटर शॉप को अन्य कई तस्वीरों के साथ डोनेट किया गया था. 

यह भी पढ़ें- #Masterdating: क्या है सोशल मीडिया पर चल रहा सोलो डेटिंग ट्रेंड? वीडियो शेयर कर बता रहे लोग

दुकान के मैनेजर स्टीव को इस बात का डर था कि शायद इसे कोई नहीं खरीदेगा क्योंकि लड़की की आंखों को देखकर ऐसा लगता है कि उसकी आंखें कमरे में आपको ही हर तरफ देख रही हैं. एक महिला इसे 25 पाउंड में खरीदकर ले गई थी लेकिन दो दिन बाद लौटा गई. उसने स्टीव से कहा, 'मुझे इस तस्वीर से छुटकारा पाना है क्योंकि इसका ऑरा ठीक नहीं है.'

Advertisement
इस पेंटिंग को दुकानदार ने शापित बताया है (तस्वीर- X)
इस पेंटिंग को दुकानदार ने शापित बताया है (तस्वीर- X)

एक और महिला ने वापस लौटाई पेंटिंग

इसके बाद स्टीव ने पेंटिंग को दोबारा दुकान में रख दिया और इस पर एक साइन लगाया, जिस पर लिखा था, 'संभावित रूप से शापित?' इसके बाद एक अन्य महिला ने इसे खरीदा. वो भी जल्द ही वापस कर गई. उसने कहा कि वो इस शापित चीज को दोबारा कभी नहीं देखना चाहती. 

स्टीव ने बताया कि वो महिला काफी डर गई और परेशान होकर वापस लौटी थी. इसके बाद स्टीव ने पेंटिंग को दुकान के विंडो में दोबारा रख दिया. इस पर 20 पाउंड का टैग लगाया और कहा, 'ये वापस आ गई है! दो बार बिकी और दो बार रिटर्न हुई! क्या आप इतने बहादुर हैं?' 

पेंटिंग को दुकान के पास से गुजर रहे एक शख्स ने देखा. उसने इसकी तस्वीर क्लिक कर उसे ऑनलाइन पोस्ट कर दिया. जो बाद में वायरल हो गई. लोग इसकी तुलना 2013 में आई फिल्म द कान्जरिंग की एनाबेल डॉल से कर रहे हैं. लोगों ने दुकानदार को पेंटिंग जलाने की सलाह दी है. 

ये ड्रैगन नहीं...चींटी का चेहरा है, फोटोग्राफर ने ली डरावनी फोटो

Advertisement
Advertisement