scorecardresearch
 

एक हजार का खाया, 2 लाख की टिप दी, फिर कस्टमर ने...

करीब 1000 के खाने पर ग्राहक ने महिला वेटर को 2 लाख रुपए से ज्‍यादा की टिप दी थी. ग्राहक की दरियादिली की कहानी ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. लेकिन, तीन महीने बीतने के बाद ग्राहक ने यूटर्न लिया और रेस्‍टोरेंट से ये पैसे वापस लेने के लिए चार्ज बैक क्लेम दाखिल कर दी. अब रेस्त्रां ने उस ग्राहक पर मुकदमा कर दिया है.

Advertisement
X
मैरिआना लैंबर्ट को जब 2 लाख रुपए से ज्‍यादा की टिप मिली तो वह हैरान रह गई थीं (Instagram)
मैरिआना लैंबर्ट को जब 2 लाख रुपए से ज्‍यादा की टिप मिली तो वह हैरान रह गई थीं (Instagram)

ग्राहक ने रेस्‍टोरेंट में करीब 1 हजार रुपए का खाना खाया, फिर दरियादिली दिखाते हुए 2 लाख रुपए से ज्‍यादा की टिप महिला वेटर को दी थी. इस मामले ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. लेकिन, अब कहानी बदल गई है. असल में टिप देने के कई हफ्ते बाद ग्राहक का मन बदल गया और उसने रेस्‍टोरेंट से ये पैसे वापस लेने के लिए चार्ज बैक क्लेम दाखिल कर दी.

Advertisement

हालांकि, पैसे वापस लेने की कोशिश पर रेस्‍टोरेंट ने ग्राहक पर केस कर दिया. 'द मिरर' के मुताबिक, मैरियाना लैंबर्ट, अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में मौजूद अल्‍फ्रेडो कैफे में वेटर हैं. करीब तीन महीने पहले उनकी शिफ्ट के दौरान कोई ग्राहक उन्‍हें 2 लाख रुपए से ज्‍यादा की टिप दे गया, जबकि ग्राहक ने करीब 1 हजार रुपए का खाना खाया था. 

एरिक स्मिथ नाम के इस शख्‍स ने तब कहा था कि वह ऑनलाइन चल रहे मूवमेंट टिप्‍स फॉर जीसस (Tips for Jesus) से काफी प्रभावित है. इस कारण उन्‍होंने यह फैसला किया. जब मैरियाना को इतनी बड़ी टिप मिली तो उन्‍हें खुद भी विश्‍वास नहीं हुआ. वह भी एकबारगी चौंक गईं.

लेकिन, पिछले महीन स्मिथ ने रेस्‍टोरेंट को एक पत्र भेजा और कहा कि वे टिप में दिए पैसे वापस लेना चाहते हैं. क्रेडिट कार्ड के चार्ज बैक नियमों के तहत उन्होंने पैसे वापस लेने का क्लेम दाखिल किया.

Advertisement

इसके बाद रेस्‍टोरेंट ने स्मिथ से फेसबुक पर बात की और इस बारे में नतीजा निकालने की कोशिश की, पर बात नहीं बनी. रेस्‍टोरेंट ने हाल में इस मामले में स्मिथ को जवाब देना बंद कर दिया. वहीं, स्मिथ पर केस भी कर दिया है, ताकि कोर्ट में ही इस मामले का फैसला हो सके. 

इस मामले में रेस्‍टोरेंट के मैनेजर जैकरी जैकबसन का बयान भी आया है, वह काफी निराश नजर आए. उन्‍होंने कहा कि हमें लगा था कि कोई सच में अच्‍छा काम करना चाहता है, लेकिन अब इस शख्‍स ने तीन महीने बाद यह हरकत की है. 

इस मामले में मजिस्‍ट्रेट कोर्ट में केस दाखिल किया गया है और रेस्‍टोरेंट की ओर से कहा गया कि तब एरिक ने खुद ही कहा था कि वह यह पैसे बतौर टिप देना चाहता है. 

 

Advertisement
Advertisement