scorecardresearch
 

स्कूल ने लड़की के पीरियड्स को नहीं माना छुट्टी का वैध कारण, भड़के पिता ने लगाई याचिका

मार्कस एलेने नाम के शख्स ने अपनी सबसे बड़ी बेटी के माध्यमिक विद्यालय से संपर्क करके उन्हें सूचित किया कि वह बीमार हो गई है. तीन बच्चों के पिता एलेने ने बताया कि पीरियड्स की वजह से उनकी बेटी "गंभीर पीड़ा" का सामना कर रही है. इसके जवाब में स्कूल ने जो कहा उससे उनका पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया. स्कूल की तरफ से कहा गया कि यह छुट्टी के लिए वैध कारण नहीं है.

Advertisement
X
अपनी बेटियों के संग मार्कस एलेने
अपनी बेटियों के संग मार्कस एलेने
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्कूल ने पीरियड्स को नहीं माना छुट्टी का वैध कारण
  • भड़के पिता ने वैध कारण बनाने के लिए दायर की याचिका

ब्रिटेन में एक पिता उस वक्त हैरान रह गए जब मिडिल स्कूल में पढ़ रही उनकी बेटी को पीरियड्स से होने वाली समस्या के लिए स्कूल से छुट्टी नहीं दी गई. उन्हें स्कूल से बताया गया कि स्कूल से अनुपस्थित रहने के लिए ये कोई वाजिब कारण नहीं हो सकता है. पिता ने स्कूल प्रबंधन को इसके लिए जमकर फटकार लगाई.

Advertisement

दरअसल मार्कस एलेने नाम के शख्स ने अपनी सबसे बड़ी बेटी के माध्यमिक विद्यालय से संपर्क करके उन्हें सूचित किया कि वह बीमार हो गई है.

तीन बच्चों के पिता एलेने ने बताया कि पीरियड्स की वजह से उनकी बेटी "गंभीर पीड़ा" का सामना कर रही है. इसके जवाब में स्कूल ने जो कहा उससे उनका पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया. स्कूल की तरफ से कहा गया कि यह छुट्टी के लिए वैध कारण नहीं है.

13 साल की इज़ी नाम की लड़की के पिता ने अपनी बेटी के स्कूल नहीं आने का कारण स्कूल प्रबंधन को बताया जिसके बाद उसे स्कूल में अनुपस्थित करार दे दिया गया. रॉयल नेवी के पूर्व चिकित्सक, मार्कस ने कॉल बैक आने से पहले स्कूल के स्वचालित संदेश प्रणाली पर एक संदेश छोड़ा.

प्लायमाउथ लाइव से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''अगर मैंने कहा होता कि वह माइग्रेन से पीड़ित है तो मैं यह बातचीत नहीं कर रहा होता. इससे मुझे लगा कि हम क्या कर सकते हैं. मैंने छात्र कल्याण अधिकारी के साथ बैठक करने के लिए स्कूल से संपर्क किया, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है.''

Advertisement

उन्होंने कहा, 'अपनी पत्नी और बेटियों से बात करने के बाद पीरियड्स को स्कूल से अनुपस्थिति का एक वैध कारण बनाने की कोशिश करने के लिए एक याचिका दायर की है. उन्होंने आगे कहा, 'मैं अविश्वसनीय रूप से साहसी, और मजबूत लड़कियों का एक गौरवान्वित पिता हूं. मुझे यकीन है कि कई महिलाएं इस बात से सहमत होंगी.'

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement