scorecardresearch
 

बेटी के लिए पिता ने किया खास काम, महिलाओं के कपड़ों में पहुंचे स्कूल, बोले- भले ही मैं एक...

अपनी बेटी के स्कूल में मदर्स डे सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए शख्स ने सफेद और काले रंग की चेक वाली ड्रेस पहनी. उन्होंने सिर पर विग भी लगाई. इस तस्वीर में उनकी 15 साल की बेटी नट्टावाडी कोर्नजन भी बैठी नजर आ रही है.

Advertisement
X
बेटी के स्कूल में मदर्स डे मनाने पहुंचे पिता (तस्वीर- फेसबुक)
बेटी के स्कूल में मदर्स डे मनाने पहुंचे पिता (तस्वीर- फेसबुक)

एक पिता की कहानी को सुनकर सोशल मीडिया पर लोग सलाम कर रहे हैं. उन्होंने अपनी बेटी के लिए जो किया है, उसने लोगों का दिल जीत लिया. बेटी के स्कूल में आयोजित प्रोग्राम में वो महिलाओं जैसे कपड़े पहनकर आए और विग भी लगाई. 48 साल के प्राचया डीबू ने फेसबुक पर भी अपनी बेटी के साथ ली गई ये तस्वीर शेयर की है. वो उसके स्कूल में मदर्स डे सेलिब्रेशन के लिए आए थे. ये मामला थाईलैंड का है.

Advertisement

यहां 12 मई के बजाय 12 अगस्त को ये दिन मनाया गया था. मदर्स डे से एक दिन पहले या उसी दिन कई स्कूलों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इनमें स्टूडेंट्स अपने मां के प्रति प्यार और सम्मान को जाहिर करते हैं. अपनी बेटी के स्कूल में मदर्स डे सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए डीबू ने सफेद और काले रंग की चेक वाली ड्रेस पहनी. उन्होंने सिर पर विग भी लगाई. इस तस्वीर में उनकी 15 साल की बेटी नट्टावाडी कोर्नजन भी बैठी नजर आ रही है. दोनों ही पिता बेटी मुस्कुरा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- पैदा होते ही चोरी हुआ था बेटा, अब 42 साल बाद अपनी मां से मिला... फिल्मी है इनकी कहानी

भले ही मैं एक सिंगल पिता हूं- डीबू

उन्होंने मैशबल एशिया से बात करते हुए कहा, 'भले ही मैं एक सिंगल पिता हूं. उसका सगा पिता नहीं हूं, लेकिन मैं हमेशा क्रीम से कहता हूं कि वह मेरी बेटी है, और मैं उसे अपने बायोलॉजिकल बच्चे की तरह प्यार करता हूं. मैं अपनी बेटी की देखभाल के लिए पिता और मां दोनों के रूप में अपनी पूरी कोशिश करूंगा.' डीबू ने कोर्नजन को गोद लिया है. जिसे वो बचपन से ही प्यार से क्रीम कहकर पुकारते हैं.

Advertisement

उन्होंने ये पोस्ट 11 अगस्त को किया था. तब से अभी तक इसे 13 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. लोग पोस्ट को खूब शेयर कर रहे हैं. साथ ही इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा, 'यकीन मानिए, आपकी बेटी भी आपसे उतना ही प्यार करती है, जितना आप अपनी बेटी से करते हैं.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'बहुत क्यूट.' कई लोगों ने इनकी तारीफ करते हुए कमेंट सेक्शन में इमोजी शेयर किए हैं. तीसरे यूजर ने लिखा, 'एक पिता का दिल बहुत बड़ा होता है.' चौथे यूजर ने लिखा, 'बहुत बढ़िया. मैं सिर झुकाता हूं.' पांचवें यूजर ने कहा, 'आप बहुत अच्छे पिता हैं.'

पिता-बेटे की जोड़ी ने किया कमाल...

Advertisement
Advertisement