scorecardresearch
 

पिता ने यूट्यूब पर डाली बेटी की Selfie सेशन का वीडियो

जिन बच्चों के माता-पिता हर समय सेल्फी लेने की उनकी आदत से परेशान हैं, उनके लिए अपने बच्चों को सुधारने में यह खबर मददगार हो सकती है. एक पिता ने चुपके से अपनी बेटी की वीडियो बना ली, जब वह सेल्फी लेने में व्यस्त थी और उस वीडियो को यूट्यूब पर साझा कर दिया, जिससे बेटी बाद में झेंप गई.

Advertisement
X
Symbolic photo
Symbolic photo

जिन बच्चों के माता-पिता हर समय सेल्फी लेने की उनकी आदत से परेशान हैं, उनके लिए अपने बच्चों को सुधारने में यह खबर मददगार हो सकती है. एक पिता ने चुपके से अपनी बेटी की वीडियो बना ली, जब वह सेल्फी लेने में व्यस्त थी और उस वीडियो को यूट्यूब पर साझा कर दिया, जिससे बेटी बाद में झेंप गई.

Advertisement

दरअसल, रॉड बेकहम ने कार चलाने के दौरान शीशे में देखा कि कार की पिछली सीट पर बैठी उनकी बेटी सेल्फी लेने में व्यस्त है. बेकहम ने चुपके से बेटी की वीडियो फिल्म बना ली, जब वह अलग अलग भाव-भंगिमाओं के साथ सेल्फी लेने में व्यस्त थी.

बेकहम ने यह वीडियो यूट्यूब पर साझा कर दी, जिसे 22,000 बार देखा गया और कई लोगों ने इस पर टिप्पिणयां भी की.

Advertisement
Advertisement