एक महिला अचानक से बिना कपड़ों के डलास फोर्ट वर्थ हवाई अड्डे के टर्मिनल डी में घुस गई. यह देख वहां मौजूद यात्री और कर्मचारी स्तब्ध रह गए. इसके बाद महिला ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में महिला हाथ में प्लास्टिक की पानी की बोतल पकड़े हुए दिखाई देती है. उसके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं है. वह चिल्लाते हुए कहती है- मैं सभी भाषाएं बोलना जानती हूं. इसके बाद उसका व्यवहार तेजी से बिगड़ने लगा. वह हवा में पानी फेंकने लगी और इधर-उधर भागने लगी.
फर्श पर इधर-उधर फेंकती रही पानी
महिला ने बोतल से पानी बाहर इधर-उधर फेंकना शुरू कर दिया. फिर उसे हवा में उछालने लगी. उसके बढ़ते उत्पात को रोकने की सुरक्षाकर्मियों ने भी काफी कोशिश की. इस दौरान एक बार उसने हवाई अड्डे पर लगे मॉनिटरों को तोड़ने का प्रयास करने लगी. इसी कोशिश में उसने एक मॉनिटर पर अपना सेलफोन फेंक दिया.
सुरक्षाकर्मियों पर भी फेंक दिया पानी
जब एक सुरक्षाकर्मी ने उसके पास आकर महिला से रुकने के लिए कहा वह उस पर पानी फेंक देती है. इसके बाद महिला बिना किसी रोक-टोक के, पास के कैफे के काउंटर से एक और बोतल उठा लेती है और उसे खोलकर फर्श पर पानी डालना शुरू कर देती है.
महिला कर्मी को देने लगी गालियां
तब एक महिला कर्मचारी सावधानी से हाथ में कोट लेकर आगे बढ़ी और उस पर डालकर उसे ढंकने का प्रयास किया, ताकि थोड़ी शांति कायम हो. इसका उल्टा असर हुआ और शांत होने के बजाय, वह गाली-गलौज देना और चीखना-चिल्लाना और ज़्यादा हंगामा करना शुरू कर देता है.
एयरपोर्ट पर लगे स्क्रीन और मॉनिटरों को भी तोड़ दिया
दुर्भाग्यवश इससे उसकी प्रतिक्रिया और भी खराब हो जाती है, क्योंकि महिला अपने आस-पास के लोगों को गालियां देने लगती है. महिला दीवार पर लगी हवाई अड्डे की स्क्रीनों की ओर बढ़ी और एक-एक करके उन पर अपना सेलफोन फेंककर नुकसान पहुंचाती रही.
अचानक से शुरू हुए इस बवाल को कई यात्री या तो बस देखते रहे - या फिर नजरें फेर लीं. कुछ लोग अपने फोन पर स्क्रॉल करते रहे, जबकि अन्य लोग उसे देखते रहे. जब महिला चीख रही थी और टर्मिनल हॉल से भागकर फ्रेम से बाहर आ गई थी, तब यह स्पष्ट नहीं हो पाया था कि कोई अधिकारी हस्तक्षेप कर रहा था या नहीं. वहां किसी प्रकार की रोक-टोक या गिरफ्तारी नहीं देखी गई - तथा हवाईअड्डा प्राधिकारियों की ओर से भी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया.