DMRC (डीएमआरसी) की लगातार चेतावनी के बावजूद दिल्ली मेट्रो में नाच- गाना, लड़ाई- झगड़ा और बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहे. बीते दिनों कई ऐसे वीडियो आए जिसमें कोई मेट्रो में अश्लीलता करता दिखा तो कोई रील्स बनाने के लिए फालतू हरकतें करता.कई बार सीट को लेकर भी झगड़े होते हैं. ताजा मामला मेट्रो के अंदर रील के लिए डांस का है.
इंस्टाग्राम पर @delhi.connection नाम के पेज पर ये वीडियो शेयर किया गया है. इसमें एक लड़की सवारियों से भरी मेट्रो में नाच रही है.वह पिंक कलर की स्लिट स्कर्ट और ब्लैक टॉप पहने भोजपूरी गाने 'सज के संवर के जब आवेलू...' पर खूब नाच रही हैं.
आसपास लोग उसे देखकर हैरान हैं लेकिन वह बेधड़क नाचे जा रही है. इसपर लोगों ने ढेरों कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा- गजब चल रहा है, मेट्रो के फर्श पर बैठना गलत है और ये सब नहीं? एक अन्य ने लिखा- मेट्रो में लोगों ने हद कर रखी है. इनपर कार्रवाई होनी चाहिए.
बता दें कि पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए है. कुछ दिन पहले वायरल हुए एक वीडियो में एक महिला स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहने मेट्रो ट्रेन के अंदर दौड़- दौड़कर डांस करती दिखी थी. ये डांस अश्लील था और ये साफ है कि महिला रील के लिए खुद ये वीडियो बनवा रही थी. वीडियो को NCMIndia Council For Men Affairs की ट्विटर आईडी @NCMIndiaa द्वारा शेयर किया गया था. महिला भोजपूरी गाने पर डांस कर रही थी.
इसके अलावा बीते माह बीते माह वायरल हुए दिल्ली मेट्रो एक वीडियो में दो महिलाओं के बीच संभवत: सीट को लेकर बहस हो गई. ये बहस इतनी बढ़ी की मार कुटाई तक आ गई. एक ने दूसरी को बहस के बीच धक्का दिया तो उसने जवाब में पहली लड़की के सिर पर थप्पड़ जड़ा और टांग अड़ाकर गिराने की कोशिश की.वीडियो में अजीब ये है कि दोनों में से किसी को भी पास खड़ी भीड़ रोकने की कोशिश नहीं कर रही बल्कि सभी लोग उनका वीडियो बना रहे हैं.