भारतीय टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज युवेंद्र चहल ने हाल ही में यूट्यूबर और डांसर धनाश्री वर्मा के साथ सगाई की है. वैसे तो धनाश्री पेशे एक डॉक्टर हैं लेकिन उन्हें एक बेहतरीन डांस के तौर पर भी जाना जाता है. धनाश्री के डांस का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब तहलका मचा रहा है. जिसने भी इस वीडियो को देखा वो डॉक्टर साहिबा के डांस का दीवाना हो गया.
इस वीडियो में धनाश्री एक पंजाबी गाने पर डांस कर रही हैं. युजवेंद्र की होने वाली वाइफ पहले काली पैंट और कोट में डांस किया. फिर जैसे ही 'लहांगा' गाना शुरू हुआ वो पूरी तरह से इंडियन ट्रेडिशनल आउटफिट में यानी 'लहंगा' पहनकर डांस करती हुई नजर आईं.
डांसर धनाश्री वर्मा का धमाकेदार डांस
नीले रंग के लहंगे में धनाश्री ने डांस फ्लोर पर आग लगा दी. इंडियन ट्रेडिशनल आउटफिट में वो बहुत खूबसूतर दिखाई दे रही हैं. खुले बाल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. इस धामकेदार वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. युजवेंद्र चहल ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया था कि दोनों ने शादी के लिए हां कह दी है. तभी से युजवेंद्र और धनाश्री को फैन्स और सेलेब्स खूब सारी बधाइयां दे रहे हैं. उन्होंने अपनी सगाई की तसवीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
वीडियो हुआ वायरल
धनाश्री सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. उनके डांस के वीडियो आये दिन वायरल होते रहते हैं. धनाश्री वर्मा पेशे से डेंटिस्ट हैं, लेकिन उन्हें डांस और कोरियोग्राफी का काफी शौक है. इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर उनके फॉलोअर्स की तादात काफी ज्यादा है.