शादी-ब्याह में डांस एक आम बात है. लेकिन कोई अपनी ही शादी में नाचने लगे तो माहौल कुछ और होता है. अब आप कहेंगे कि इसमें नया क्या है. जरा ठहरिए, क्योंकि एक ट्विस्ट यहां भी है. आपने शादी में बारात को नाचते देखा होगा. दुल्हे को नाचते देखा होगा, लेकिन यकीन मानिए एक दुल्हन की ऐसी एंट्री आपने शायद ही देखी होगी.
जी हां, इन दिनों सोशल मीडिया पर शादी का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. यह जायज भी है, क्योंकि सजी महफिल में दुल्हन की ऐसी एंट्री आपने शायद ही कभी देखी होगी. यकीन नहीं होता है तो आप खुद ही यह वीडियो को देख लें..