एक डिलीवरी बॉय (Delivery Boy) सामान देने कस्टमर के घर गया. लेकिन दरवाजे के पास पहुंचते ही उसके साथ खतरनाक हादसा हो गया. जमीन धंसने की वजह से वो सेप्टिक टैंक के गड्ढे में समा गया. गड्ढा करीब 7 फीट गहरा था. डिलीवरी बॉय ने इससे निकलने की बहुत कोशिश की लेकिन असफल रहा. बाद में उसे हेलीकॉप्टर (Helicopter) के जरिए रेस्क्यू किया गया.
डिलीवरी बॉय का नाम चार्ल्स एमिकांगेल है. उसने हाल ही में टिकटॉक पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वो एक गहरे गड्ढे में नजर आ रहा है. चार्ल्स ने बताया कि दरवाजे के पास पहुंचते ही जमीन धंस गई और वो सेप्टिक टैंक में गिर गया. बाद में मदद के लिए पुलिस और फायर डिपार्टमेंट को कॉल किया, जिसने उसे रेस्क्यू किया.
वीडियो में चार्ल्स ने बताया कि फायर डिपार्टमेंट ने मौके पर एक हेलीकॉप्टर भेजा और उसे 'खतरनाक स्थिति' से बाहर निकालने के लिए एक सीढ़ी गिराई. इस सीढ़ी के सहारे ही चार्ल्स सेप्टिक टैंक के गड्ढे से बाहर आए.
अमेजन डिलीवरी बॉय के रूप में काम करने वाले चार्ल्स ने कहा- मैं गड्ढे से निकलने की कोशिश कर रहा था मगर मिट्टी मेरे ऊपर गिर रही थी. मैं काफी डर गया था. लग रहा था दब ना जाऊं. मुझे और भी ऑर्डर डिलीवर करने थे.
An Amazon driver named Charles was walking up to a home in Apple Valley, California, to deliver a package when the ground swallowed him up. The unlucky man found himself immersed in the raw sewage of a septic tank. pic.twitter.com/Ohd22WNM6u
— Inside Edition (@InsideEdition) January 13, 2023
हालांकि, बाद में चार्ल्स के सहकर्मी भी मौके पर पहुंच गए थे. उन्होंने इसकी सूचना ऑफिस को दी और बताया कि ऑर्डर पहुंचाने में देरी हो जाएगी. वहीं, चार्ल्स के वीडियो पर सैकड़ों यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है.
एक टिकटॉक यूजर ने कहा- संभलकर डिलीवरी करो मेरे दोस्त. दूसरे ने लिखा- कंपनी को चार्ल्स की सैलरी बढ़ा देनी चाहिए. तीसरे ने कहा- गनीमत है उसे चोट नहीं आई.