scorecardresearch
 

किंग कोबरा पी रहा ग्लास से पानी, सांप का ये VIDEO देख सिहर जाएंगे!

वीडियो में ब्लैक किंग कोबरा (Black King Cobra Video) ग्लास से पानी पीता दिखाई दे रहा है. कोबरा को इस तरह से पानी पीता देख हर कोई हैरान रह गया.

Advertisement
X
फोटो: Black King Cobra/Insta
फोटो: Black King Cobra/Insta
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोबरा ग्लास से पी रहा पानी
  • बेहद खतरनाक है ये सांप

Snake Viral Video: सोशल मीडिया पर किंग कोबरा (King Cobra) सांप का एक हैरतअंगेज वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में ब्लैक किंग कोबरा (Black King Cobra) ग्लास से पानी पीता दिखाई दे रहा है. कोबरा को इस तरह से पानी पीता देख हर कोई हैरान रह गया. लोग उस शख्स की हिम्मत की दाद दे रहे हैं, जो इस तरह सांप को पानी पिला रहा है. आइए जानते हैं क्या है वीडियो में... 

Advertisement

दरअसल, वीडियो में दिख रहा सांप दुनिया की खतरनाक प्रजातियों (Dangerous Snakes) में से एक ब्लैक नेक स्पिटिंग कोबरा (Black Neck Spitting Cobra) है. इसी सांप को एक शख्स ग्लास से पानी पिलाता दिख रहा है. 

सांप ग्लास में दिख रहे पानी को पहले तो जीभ से चखता है और फिर इंसानों की तरह पानी पीने लगता है. सबसे दिलचस्प बात ये है कि पानी का ग्लास लिए शख्स को ये खतरनाक सांप कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है.

ब्लैक किंग कोबरा का वीडियो 

आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को royal_pythons_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया- 'बेहद अद्भुत नजारा. प्यासा ब्लेक नेक स्पिटिंग कोबरा पानी पी रहा है.' जिसमें एक शख्स पानी का ग्लास लेकर आता है. इसी दौरान वहां सामने से एक सांप भी आ जाता है. सांप ग्लास में रखे पानी को पीता हुआ नजर आ रहा है.

Advertisement

गौरतलब है कि सांप की एक फुफकार भर से अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाती है, लेकिन इस सांप का ये 'शांत रुप' देखकर लोग हैरान हैं. इस वीडियो को अब तक एक लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहा हैं. किसी ने इसे 'बेहद खतरनाक' बताया तो किसी ने 'डरावना'. कुछ यूजर्स ने शख्स को ऐसे स्टंट ना करने की सलाह दी. 

Advertisement
Advertisement