सोशल मीडिया पर एक शख्स का खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो साइकिल चलाते हुए सीढ़ियां उतर रहा है. इससे पहले भी इस तरह के वीडियो सामने आ चुके हैं. खतरनाक स्टंट कब जानलेवा साबित हो जाते हैं, लोगों को पता ही नहीं चलता. कुछ ऐसा ही इस शख्य के साथ भी हुआ. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है. लोग इसे देखकर हैरानी जता रहे हैं. साथ ही ऐसा न करने की सलाह दे रहे हैं.
वीडियो के शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक शख्स साइकिल पर बैठकर सीढ़ियों से नीचे आ रहा है. जबकि नीचे से ही कोई उसका वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है. बाद में साइकिल उलट जाती है और शख्स भी मुंह के बल सीढ़ियों से नीचे जाकर गिर जाता है. उसके ऊपर से गुजरते हुए उसकी साइकिल नीचे आकर गिरती है. वीडियो के आखिर में शख्स को जमीन पर लेटे हुए देखा जा सकता है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @peoplerepentlng नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
यह भी पढ़ें- कपल ने बेकार पड़े सामान से बनाया अनोखा घर, 28 साल में हुआ तैयार, देखने के लिए लगी लाइन
वीडियो देख क्या बोले लोग?
इस वीडियो को अभी तक 57 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है. जबकि सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक किया है. बड़ी संख्या में लोग वीडियो को शेयर कर रहे हैं. साथ ही लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
एक ऑनलाइन यूजर ने कमेंट करते हुए कहा है, 'मेरा दिमाग मेरे साथ गेम खेल रहा है. मुझे ऐसा क्यों लगा कि वह सीढ़ियों से ऊपर जा रहा था?' एक अन्य यूजर ने कहा, 'सभी मजेदार आइडिया मूर्खतापूर्ण, बुरे और खतरनाक ही क्यों होते हैं?' तीसरे यूजर ने कहा, 'लगता है कि इसे अपनी कॉलरबोन (हड्डियों) की कोई परवाह नहीं है.' चौथे यूजर ने कहा, 'साइकिल का बदला.'