scorecardresearch
 

महिला के सिर पर 9 फीट की 'सीधी चोटी', बना अनोखा रिकॉर्ड

Highest Hairstyle in the World: जाने-माने हेयरस्‍टाइलिस्‍ट दानी हिसवानी ने सबसे ऊंचा हेयरस्‍टाइल बनाकर अपना नाम 'गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड' में दर्ज करवाया है. हालांकि, इस हेयरस्‍टाइल के कारण वह सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर भी आ गए. दरअसल, हेयरस्‍टाइल करते हुए दानी ने विग और हेयर एक्‍सटेंशन का उपयोग किया था.

Advertisement
X
दानी हिसवानी ने सबसे ऊंचे हेयरस्‍टाइल का रिकॉर्ड बनाया (Credit: Guinness World Records / Instagram )
दानी हिसवानी ने सबसे ऊंचे हेयरस्‍टाइल का रिकॉर्ड बनाया (Credit: Guinness World Records / Instagram )

फेमस हेयरस्‍टाइलिस्‍ट दानी हिसवानी (Dani Hiswani) का नाम सबसे ऊंचा हेयरस्‍टाइल बनाने के कारण गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है. हिसवानी ने दुबई में क्रिसमस ट्री के आकार में 9 फीट 6.5 इंच लंबा हेयरस्‍टाइल बनाया. इस हेयरस्‍टाइल का वीडियो हाल में गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड के इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है.

Advertisement

इस अनूठे हेयरस्‍टाइल की वजह से सोशल मीडिया पर लोग दानी को ट्रोल भी कर रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि महिला एक हेलमेट पहनी है. हेलमेट में तीन धातु के डंडे भी नजर आ रहे हैं. क्रिसमस ट्री जैसा हेयर स्‍टाइल करने के लिए दानी हिसवानी ने विग, हेयर एक्‍सटेंशन का यूज किया. वहीं हेयरस्‍टाइल करते हुए बॉल्‍स का भी उपयोग किया. वीडियो का कैप्‍शन है, 'दानी हिसवानी द्वारा बनाया गया सबसे ऊंचा हेयरस्टाइल - 9 फीट 6.5 इंच.

गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड के मुताबिक, दानी फैशन की दुनिया में पिछले सात साल से हैं. खुद दानी हेयरस्‍टाइलिंग को पेशा ना मानते हुए एक कला के तौर पर देखते हैं. दानी ने इससे पहले एक महिला के सिर पर हेयरस्‍टाइलिंग करते हुए एक छोटा क्रिसमस ट्री बनाया था, इस बार उन्‍होंने सबसे ऊंचा हेयरस्‍टाइल बनाने का चैलेंज लिया.

Advertisement
दानी का नाम गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है (Credit: Guinness World Records / Instagram )
दानी का नाम गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है (Credit: Guinness World Records / Instagram )

वीडियो को इंस्‍टाग्राम पर 3 लाख से ज्‍यादा व्‍यूज मिल चुके हैं. हालांकि, कई इंटरनेट यूजर्स इस रिकॉर्ड और हेयरस्‍टाइल को देखकर खुश नजर नहीं आए. एक यूजर ने लिखा कि यह हेयरस्‍टाइल नहीं हैं, बल्कि यह हेडड्रेस है. एक तीसरे यूजर ने लिखा कि हेयरस्‍टाइल में तो महिला के खुद के बालों का उपयोग होना चाहिए था, इस तरह गिनीज रिकॉर्ड बन जाना तो पूरी तरह बिजनेस कॉन्‍सपेप्‍ट को दिखाता है.

चौथे यूजर ने लिखा कि इस तरह बालों का उपयोग करके रिकॉर्ड बनाया जा रहा है तो उसे रिकॉर्ड नहीं मानना चाहिए. 

कौन है दानी हिसवानी
Who is Dani Hiswani: दानी हिसवानी (Dani Hiswani) सेलिब्रिटी हेयरस्‍टाइलिस्‍ट हैं जो यूएई के दुबई में रहते हैं. वह पिछले 15 सालों से हर तरह के हेयरकट, कलरिंग और हेयर एक्‍सटेंशन से जुड़े काम कर रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement