भारत के कई राज्यों और शहरों में साफ-सफाई एक बड़ी समस्या बनी हुई है. यहां सड़कों, रेलवे ट्रैक, समुद्र तटों और पहाड़ों तक पर लापरवाही से कूड़ा फेंक दिया जाता है. ऐसे में कभी-कभी किसी का छोटा सा काम एक ऐसा दिल को छू लेने वाला इशारा होता है, जो हमारे आस-पास के वातावरण को साफ रखने के महत्व की याद दिलाता है.
हाल ही में, उत्तरी सिक्किम में युमथांग घाटी की यात्रा के दौरान दो डेनिश पर्यटकों को सड़क के किनारे कूड़ा उठाते हुए देखा गया. एक जिम्मेदार पर्यटक होने के नाते दोनों जिस तरह से सड़क किनारे फैले कचरे को गारबेज बैग में उठा-उठाकर भरा रहे थे, उनके इस काम ने कई लोगों को प्रभावित किया है. इससे स्थानीय लोगों और साथी पर्यटकों दोनों को प्रेरणा मिली है.
वायरल वीडियो की हो रही चर्चा
इंस्टाग्राम पर @sikkimdiaries.com द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया. कैप्शन में लिखा है- डेनमार्क के दो पर्यटक उत्तरी सिक्किम में युमथांग घाटी के रास्ते में कचरा उठाते देखे गए. इलाके की सफाई करने के उनके इस काम ने साथी यात्रियों और स्थानीय लोगों का ध्यान खींचा है.
वीडियो में दोनों टूरिस्ट बड़ी मेहनत से फेंके गए कचरे को इकट्ठा करते हुए नागरिक जिम्मेदारी का उदाहरण पेश करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनकी पहल ये दिखाती है कि कैसे छोटे-छोटे प्रयास टूरिस्ट प्लेस की प्राकृतिक सुंदरता को बनाए रखने में योगदान दे सकते हैं.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
इस वीडियो पर कई लोग अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे हैं. यूजर्स ने विदेशी पर्यटकों की काफी प्रशंसा की है. एक यूजर ने लिखा है कि स्थानीय लोगों के रूप में हमें उनसे सीखना चाहिए. अगर हम अपने क्षेत्रों को साफ रखने में थोड़ा भी योगदान दें, तो हम सबसे अच्छे टूरिस्ट प्लेस बन सकते हैं. एक अन्य यूजर ने भी यही भावना दोहराते हुए लिखा है कि यह हमारे लिए शर्म की बात है.