केदार जाधव की करामाती पारी से मजबूत स्कोर पर पहुंचने वाले दिल्ली डेयरडेविल्स ने लगातार चार जीत दर्ज करके उत्साह से भरी बेंगलूर रायल चैलेंजर्स की टीम के उतावलेपन का पूरा फायदा उठाकर गुरुवार को 17 रन की जीत के साथ इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी हार का क्रम तोड़ा.
आईपीएल-3 में पहला मैच खेल रहे जाधव ने मौके का पूरा फायदा उठाकर 29 गेंद पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन बनाये. उनके अलावा एबी डिविलियर्स ने 35 गेंद पर 45 रन का उपयोगी योगदान दिया जबकि सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 14 गेंद पर 33 रन की तूफानी पारी खेली जिससे डेयरडेविल्स ने चार विकेट पर 184 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया.
रायल चैलेंजर्स की टीम मनीष पांडे (39) और जाक कैलिस (27) से मिली अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रही. उसने बीच में केवल 17 गेंद और 19 रन के अंदर चार विकेट गंवाये जिससे वह अंत तक नहीं उबर पायी और विराट कोहली की 23 गेंद पर नाबाद 38 रन की तूफानी पारी के बावजूद 9 विकेट पर 166 रन ही बना पायी. डेयरडेविल्स ने इस जीत से जहां अपनी हार का क्रम तोड़ा वहीं रायल चैलेंजर्स का विजय रथ भी रोका. दिल्ली की टीम के अब छह मैच में छह अंक हैं और वह शीर्ष चार में शामिल हो गयी है. बैंगलोर की टीम छह मैच में आठ अंक लेकर अब भी चोटी पर बनी हुई है. {mospagebreak}
दिल्ली डेयरडेविल्स की पारी
इंडियन प्रीमियर लीग में अपना पहला मैच खेल रहे केदार जाधव के तेजतर्रार अर्धशतक और चोटी के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से दिल्ली डेयरडेविल्स ने हार के अपने क्रम को तोड़ने की तरफ मजबूती से कदम बढ़ाते हुए गुरुवार को रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ चार विकेट पर 183 रन बनाये.
दायें हाथ के बल्लेबाज जाधव ने डेयरडेविल्स की तरफ से मिले इस पहले मौके का पूरा फायदा उठाकर 29 गेंद पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन बनाये. उनके अलावा एबी डिविलियर्स ने 35 गेंद पर 45 रन का उपयोगी योगदान दिया जबकि सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 14 गेंद पर 33 रन की तूफानी पारी खेली. जाधव ने डेथ ओवरों में गेंदबाजों पर हावी होने का जिम्मा संभाला तथा एंड्रयू मैकडोनाल्ड (नाबाद 18) के साथ 23 गेंद पर 49 रन की अटूट साझेदारी की.
लगातार तीन मैच गंवाने के बाद रायल चैलेंजर्स का विजय रथ रोकने के लिये बेंगलूर पहुंची डेयरडेविल्स को बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर वार्नर ने अच्छी शुरुआत दिलायी लेकिन वीरेंद्र सहवाग (12) का बल्ला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपनी चमक नहीं बिखेर पाया. वार्नर जब चार रन पर थे तब प्रवीण कुमार की मैच की तीसरी गेंद पर ही रोबिन उथप्पा ने उनका कैच छोड़ दिया था.
इस आस्ट्रेलियाई धुरंधर ने इसका पूरा फायदा उठाकर पहले प्रवीण और फिर डेल स्टेन की गेंदों पर छक्के जड़े. उनकी संक्षिप्त लेकिन धुआंधार पारी का अंत आखिर में स्टेन ने ही किया जिनकी शार्ट पिच गेंद वह सही टाइमिंग से नहीं खेल पाये लांग आफ बाउंड्री पर विनयकुमार ने कैच करने में कोई गलती नहीं की.
रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान अनिल कुंबले ने इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को टॉस जीतकर दिल्ली डेयरडेविल्स को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया. डेयरडेविल्स ने अपनी टीम में तीन बदलाव किये हैं.
एंड्रयू मैकडोनाल्ड को मोएजेज हेनरिक्स की जगह जबकि प्रदीप सांगवान और केदार जाधव को सर्बजीत लाड्डा और योगेश नागर की जगह टीम में लिया गया है. रायल चैलेंजर्स ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.