एक 9वीं क्लास की किताब की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रही हैं. इसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर खुशी नाम की लड़की ने शेयर किया है. इसमें एक पूरा चैप्टर 'डेटिंग और रिलेशनशिप' (खुद को और दूसरे शख्स को समझें) पर है.
इसमें ऐसी चीजें शामिल हैं, जो पारंपरिक विषयों से बहुत दूर हैं. आजकल के मॉडर्न डेटिंग वाले जमाने में घोस्टिंग, कैटफिशिंग और साइबर बुलिंग जैसी चीजें हो रही हैं. जिनके बारे में जानने के प्रति लोगों की रुचि बढ़ी है.
इसके अलावा यही घटनाएं लोगों के मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित करती हैं. इन विषयों को स्कूल के सिलेबस में शामिल करने को कुछ सोशल मीडिया यूजर्स सही बता रहे हैं, तो कुछ को ये ठीक नहीं लग रहा.
कई लोगों ने अपने खुद के स्कूल के दिनों को याद किया, जब मैथ्स, फिजिक्स और कैमिस्ट्री ही पढ़ाई जाती थी. वहीं आजकल के सिलेबस में बच्चों को बिल्कुल विपरीत चीजें पढ़ाई जा रही हैं.
हालांकि ऐसा किस एजुकेशन बोर्ड के तहत हुआ है, इसका खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन इसे लेकर लोग काफी चर्चा कर रहे हैं. इस पर डेटिंग एप टिंडर ने भी कमेंट किया है.
उसने अपने कमेंट में लिखा, 'अगला चैप्टर: ब्रेकअप से कैसे डील करें.' इस पोस्ट को अभी तक 7.94 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. जबकि 700 से अधिक लोगों ने इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है.
एक यूजर ने कहा, 'अगला चैप्टर ब्रेकअप और पैचअप को समझना होना चाहिए.' एक अन्य यूजर का कहना है, 'ऐसा केवल सीबीएसई बोर्ड में होता है, यहां हमारे शिक्षकों ने रिप्रोडक्शन वाला चैप्टर ही छोड़ दिया था.'
वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, 'मुझे नहीं लगता कि यह एनसीईआरटी है, कृपया प्रकाशन का नाम बताएं.'
चौथे यूजर ने कहा, 'कौन सी किताब है ये सब्जेक्ट, क्लास, बोर्ड, स्कूल?' इस पर किताब की तस्वीरें पोस्ट करने वाली यूजर खुशी ने जवाब दिया, 'CBSE.'