सोशल मीडिया पर एक मां-बेटी की कहानी वायरल हो रही है. दरअसल, पति की मौत के बाद काफी लंबे समय से एक महिला अकेली जिंदगी गुजार रही थी. लेकिन महिला को दूसरी शादी के लिए उनकी बेटी लगातार प्रेरित करती रही और अब जाकर 50 साल की उम्र में मां की दूसरी शादी करवाने में वह सफल हो गई. आज तक से बातचीत में बेटी ने कहा- अब मेरी मां बहुत खुश रहती है और बहुत मजा करती है.
यह कहानी, मूल रूप से मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग की रहनेवाली देबार्ती चक्रवर्ती (Debarti Chakravorty) और उनकी मां मौशुमी चक्रवर्ती (Moushumi Chakraborty) की है. देबार्ती बताती हैं कि उनके पिता शिलॉन्ग के एक मशहूर डॉक्टर थे. कम उम्र में ही ब्रेन हेमरेज की वजह से अचानक उनकी मौत हो गई थी. तब उनकी मां की उम्र 25 साल थी. और वह खुद 2 साल की थीं. देबार्ती चक्रवर्ती बोलीं- मां अब बहुत खुश रहती है, देखें VIDEO
पिता की मौत के बाद देबार्ती और उनकी मां शिलॉन्ग में उनकी नानी के घर पर रहने लगी थीं. उनकी मां टीचर थीं. देबार्ती ने कहा- मैं हमेशा से चाहती थी कि वह एक पार्टनर ढूंढ ले. लेकिन वह कहती थी- मै शादी कर लूंगी तो तुम्हारा क्या होगा.
देबार्ती ने बताया- पिता की मौत के बाद घर में चाचा के साथ प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हो गया. यहां तक की कानूनी लड़ाई की नौबत तक आ गई. इन सब चीजों में भी वह फंसकर रह गई थी.
देबार्ती अब मुंबई में रहती हैं. वह फ्रीलांस टैलेंट मैनेजर का काम करती हैं. मां की दूसरी शादी के बारे में बताते हुए देवार्ती ने कहा- मां को शादी को मनाने के लिए बहुत समय लगा. मैंने पहले तो उन्हें किसी से दोस्ती करने के लिए कहा. मैंने शुरुआत में बस इतना कहा कि बात तो करो. दोस्त बना लो. फिर मैंने कहा कि यहां तक तो हो गया है अब शादी कर लो.
इसी साल मार्च में देबार्ती की मां की शादी पश्चिम बंगाल के स्वपन से हुई. वह दोनों ही 50 साल के हैं. देबार्ती का कहना है कि स्वपन की यह पहली शादी है. उन्होंने कहा कि शादी के बाद मां की जिंदगी काफी बदल गई है. वह अब बहुत खुश रहने लगी है. पहले वह हर बात पर चिड़चिड़ी सी हो जाती थी. लेकिन अब वह बहुत मजे करती है.