scorecardresearch
 

20 साल बाद पिता से मिलकर रो पड़ी बेटी, मां के फैसले से हुए थे जुदा!

लड़की की मां उसे लेकर दूसरे देश में शिफ्ट हो गई थी. उसने पहले पति को छोड़ दिया था और दूसरी शादी कर ली थी. करीब 20 साल बाद लड़की अपने जैविक पिता से मिली तो भावनाओं का ज्वार उमड़ पड़ा. खुद उसने अपनी कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की है.

Advertisement
X
20 साल बाद पिता से मिली बेटी (फोटो- टिकटॉक)
20 साल बाद पिता से मिली बेटी (फोटो- टिकटॉक)

एक लड़की ने 20 साल बाद अपने जैविक पिता से मिलने की दिलचस्प कहानी शेयर की है. उसने बताया कि कैसे चार साल की उम्र में मां ने उसे किडनैप कर लिया था, जिसके चलते वो अपने पिता से बिछड़ गई. लड़की की मां ने उसके पिता के बारे में सालों तक झूठ बोला. लेकिन किस्मत से वो फिर से अपने पिता से मिलने में कामयाब हो गई है. आइए जानते हैं पूरी कहानी, खुद लड़की की जुबानी... 

Advertisement

डेली मेल के मुताबिक, जापानी मूल की फुका बचपन से अमेरिका में रह रही हैं. हाल ही में उन्हें अपनी मां के बारे में हैरान कर देने वाली सच्चाई पता चली, जिसे जानकर उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई. फुका की मां ने अपने पति के बारे में झूठ बोला था कि उन्होंने उसे छोड़ दिया था. 

असल में खुद फुका की मां ने अपने पति को छोड़ दिया था और तलाक लेकर अपने पार्टनर संग जापान से अमेरिका शिफ्ट हो गई थी. दरअसल, वो फुका के पिता यानि अपने पति के वसीयतनामे से नाखुश थी. साथ ही अपने अतीत को छिपाना चाहती थी. लेकिन ये सारी बातें उसने फुका को नहीं बताईं. ऐसे में जब फुका को ये पता चला तो उसने जापान जाकर अपने पिता को खोजने का निर्णय लिया. 

Advertisement
फुका की TikTok पोस्ट

इस पूरे मामले की शुरुआत तब हुई जब 2022 में फुका को पता चला कि वह अभी भी एक जापानी नागरिक है. उसे अमेरिकी नागरिकता नहीं मिली है. उसके मन में शंका हुई कि आखिर उसका जापान से क्या कनेक्शन है? जानने की कोशिश में उसे पता चला कि उसकी मां पिछले 20 सालों से झूठ बोलती आ रही है कि उसके पिता ने उसे छोड़ा है. जबकि, हकीकत में खुद उसने अपने पति को छोड़ा था.

ये भी पढ़ें- खूबसूरती ही बनी दुश्मन! इस महिला जासूस का असली नाम तक नहीं उगलवा सकी थी पुलिस, फिर...

फुका ने अपनी मां को Abusive Behaviour वाली महिला बताया. साथ ही कहा कि उसने चार साल की उम्र में मुझे किडनैप कर लिया और जापान से अमेरिका आ गई. तब फुका महज चार साल की थी. 20 साल बाद अब वो अपने पिता से मिल सकी है. वो भी सोशल मीडिया के जरिए. 

ऐसे 20 साल बाद अपने पिता से मिली लड़की 

जापान जाकर सबसे पहले फुका अपनी नानी के घर पहुंची. फिर वहां से पता करते-करते दादी के निवास स्थान तक पहुंच गईं. यहां उन्हें अपने जैविक पिता की एक तस्वीर मिली. लेकिन पिता कहां रहते हैं और क्या करते हैं इस बारे में कुछ नहीं पता था. जांच-पड़ताल करने के लिए फुका ने पिता की तस्वीर को टिकटॉक पर शेयर कर दिया. देखते ही देखते ये तस्वीर वायरल हो गई और एक दिन फुका के पिता फेसबुक पर मिल गए. 

Advertisement
फोटोज में फुका (टिकटॉक)

फुका ने उन्हें मैसेज किया और दोनों के बीच बातें होने लगीं. पहली मुलाकात में दोनों गले मिले तो भावुक हो गए. उनकी आंखों में आंसू में थे. फुका ने कहा- टिकटॉक की ताकत देखी, जिसे मैं सालों से ढूंढ रही थी वो मिल गए. 
 
फुका ने बताया कि पिता उन्हें लेने के लिए अमेरिका आए थे. लेकिन थोड़े समय के बाद उनका वीजा खत्म हो गया और उन्हें कानूनी कारणों से वापस जापान लौटना पड़ा. फिलहाल, कस्टडी को लेकर कानूनी बहस चल रही है. फुका की मां वापस जापान नहीं जाना चाहती, वो अपने पार्टनर संग अमेरिका में रहेगी. 

जबकि, फुका पिता के साथ रहना चाहती है. बकौल फुका- मेरा बचपन काफी बुरा बीता. बिना पिता के रहना कष्टप्रद था. मां का नेचर बहुत बुरा था. गोद लिए पिता ने कभी मेरी परवाह नहीं की. 

 

बारिश के बीच बुजुर्ग दंपति का वीडियो वायरल, देखें

Advertisement
Advertisement