
सोशल मीडिया पर एक लड़की की खाने की फरमाइश वाली लिस्ट वायरल हो रही है. इसमें वह अपने पिता से चिकन से लेकर फिश टिक्का तक तमाम सारे फूड आइटम बनवाने की डिमांड कर रही है. लड़की 5 महीने बाद हॉस्टल से घर लौट रही थी. ऐसे में घर पहुंचने से पहले ही उसने अपने खाने का मेन्यू घरवालों को भेज दिया.
श्वेतांक नाम के यूजर ने ट्विटर पर खाने की इस लिस्ट को शेयर किया है. इस लिस्ट में बेटी ने उन्हें अपने मनपसंद फूड आइटम्स को एक्सप्लेन किया है. ट्वीट में लिखा है- '5 महीने बाद 16 तारीख की शाम को बेटी घर आ रही है. हॉस्टल वास्तव में बच्चों को भुक्कड़-भिखारी बना देता है.'
ट्वीट के साथ बेटी के खाने की फरमाइश वाली एक लंबी-चौड़ी लिस्ट भी शेयर की गई है. इसमें स्टार्टर में चिकन कबाब, फिश टिक्का की डिमांड की गई है. मेन कोर्स में चिकन करी, मटन बिरयानी. सप्लीमेंट्री में ग्रीन चटनी, प्याज व नींबू. इसके अलावा मीठे में Nutella Cheesecake की मांग की गई है. आखिर में यह भी लिखा है कि कृपया इस पर ध्यान दिया जाए.

इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है. एक ने लिखा- हॉस्टल में रहो तो घर का खाना याद ही आता है. दूसरे ने लिखा- ये क्या एटीट्यूड है. मैं ऐसे करता तो मेरे ऊपर चप्पल चल जाती.

एक अन्य यूजर ने कमेंट किया- हॉस्टल का खाना अच्छा नहीं होगा. एक और यूजर ने कहा- बेटी को मनपसंद खाना खिलाया जाए.

प्रवीण नाम के यूजर ने लिखा- मेरा 23 साल का बेटा यूएस से आ रहा है. उसने खाने में घर की बनी सब्जियों की डिमांड की है. करेला, बैगन, भिंडी, गोभी आदि. वहीं, सुरेश लिखते हैं- ये दिखाता है कि कैसे हॉस्टल में जाने के बाद बच्चे घर को याद करते हैं.