scorecardresearch
 

3 साल की उम्र में आखिरी बार देखा था... 50 साल बाद पिता से मिली बेटी, इस वजह से हुई थी जुदा

इस महिला ने अपने पिता से 50 साल बाद मुलाकात की है. वो उस वक्त महज 3 साल की थीं, जब पिता को आखिरी बार देखा. बिछड़ने के बावजूद उन्होंने पिता की तलाश करना जारी रखा.

Advertisement
X
50 साल बाद अपने पिता से मिली महिला (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)
50 साल बाद अपने पिता से मिली महिला (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

ये महिला उस वक्त महज 3 साल की थी, जब उसे अपने पिता से मजबूरन दूर होना पड़ा. अब 50 साल बाद दोनों की मुलाकात हुई है. जेन ग्राहम माता-पिता की शादी टूटने के बाद अपनी मां के साथ लंदन के केंटन रहने आ गई थीं. जेन ने तब तक कोशिश करना जारी रखा, जब तक वह अपने पिता से नहीं मिलीं. करीब एक देशक पहले उन्होंने पूर्वजों की जानकारी देने वाली एक वेबसाइट की मदद ली, लेकिन बात नहीं बनी. 

Advertisement

मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, इसके दो साल पहले जेन को अपने पिता की दूसरी पत्नी का नाम पता चला. उन्होंने उसे फेसबुक पर ढूंढा और मैसेज करके कुछ सवाल पूछे. एक साल से ज्यादा का वक्त हो गया, लेकिन मैसेज पर रिप्लाई नहीं आया. फिर एक दिन घर के किसी सदस्य ने मैसेज देख लिया. 

जब आया मैसेज का रिप्लाई

जेन का कहना है, 'जब मैं अपने बेटे की शादी में थी, तब मुझे मैसेज का रिप्लाई आया कि आपने सही जगह मैसेज किया है. परिवार के किसी सदस्य ने कहा कि वो दादी मां के मैसेज देख रही थी, जो फेसबुक कम इस्तेमाल करती हैं और तभी आपका मैसेज दिखा.'

ये रिप्लाई पिता और उनकी दूसरी पत्नी की पोती ने किया था. जेन ने इस पर पूछा कि क्या उनके पिता अब भी जीवित हैं, तो हां में जवाब मिला. तब उन्हें उनके पिता का फोन नंबर मिला और दोनों ने पांच दशक बाद पहली बार बात की.

Advertisement

जेन के पास उनके पिता का फोन आया. जेन को पता चला कि वो जहां पली बढ़ी हैं, उससे महज 4 मील की दूरी पर ही उनके पिता रहते हैं. फिर उन्होंने पिता से पूछा कि क्या वह मिल सकते हैं, तो उन्होंने कहा कि इससे उन्हें खुशी होगी. इसके बाद दोनों की मुलाकात बीते साल 9 अगस्त को हुई. 

मां के निधन के बाद तलाश की

जेन ने बताया कि उनके हाथ पैर कांपने लगे थे. वो आखिरकार 50 साल बाद अपने पिता से मिलीं.

उनका कहना है, 'दिक्कत ये थी कि मैं अपनी मां से पिता के बारे में बात नहीं कर सकती थी. इसकी इजाजत नहीं थी. इसलिए उनका नाम भी नहीं जानती थी. फिर मां के निधन के बाद मैंने एक बार फिर उनकी तलाश शुरू कर दी. तब मुझे पता था कि मैं मां के पीठ पीछे ये सब नहीं कर रही हूं. पिता ने मुझे 4 अगस्त को फोन किया और बोले कि मैं तुम्हारा पिता हूं. मैंने कहा कि मैं आपकी बेटी हूं. मुझे विश्वास नहीं हो रहा था.'

जेन के पिता 4 जून को 78 साल के हो जाएंगे. वह पहली बार उनके साथ बर्थडे मनाएंगी.

पिता और बेटी का धमाकेदार डांस

Advertisement
Advertisement