scorecardresearch
 

फोर्ब्‍स की सर्वाधिक वांछित लोगों की सूची में दाउद और ओसामा शामिल

फोर्ब्‍स की ओर से जारी की गई सर्वाधिक वांछित लोगों की सूची में अंडरवर्ल्ड डॉन और भारत का सर्वाधिक वांछित भगोड़ा दाउद इब्राहिम तीसरे पायदान पर है, जबकि अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन शीर्ष स्थान पर है.

Advertisement
X

फोर्ब्‍स की ओर से जारी की गई सर्वाधिक वांछित लोगों की सूची में अंडरवर्ल्ड डॉन और भारत का सर्वाधिक वांछित भगोड़ा दाउद इब्राहिम तीसरे पायदान पर है, जबकि अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन शीर्ष स्थान पर है.

Advertisement

फोर्ब्‍स पत्रिका के हालिया अंक में यह सूची जारी की गई है, जिसमें मोक्सिको के सर्वाधिक ताकतवर मादकद्रव्यों के तस्कर जोआक्यून गजमैन दूसरे स्थान पर है. गौरतलब है कि यह पत्रिका पिछले तीन साल से सर्वाधिक वांछित भगोड़ों की सूची जारी कर रही है.

इसमें दाउद के बारे में इस बात के संकेत दिये गये हैं कि 2008 के मुंबई हमलों को अंजाम देने में उसने संभवत: लश्कर ए तैयबा को सहायता पहुंचाई थी और वह अलकायदा के साथ तस्करी के मार्ग को भी साझा करता है. दरअसल, 1993 के मुंबई धमाकों के सरगना दाउद के बारे में माना जाता है कि वह पाकिस्तान में छिपा हुआ है.

इसमें बताया गया है, ‘हालांकि पाकिस्तान सरकार उसके पाकिस्तान में छिपे होने की बात से इनकार करती है, लेकिन दाउद संभवत: पाकिस्तान में है जहां उसका शक्तिशाली खुफिया एजेंसी से अहम संबंध है.’

Advertisement

पत्रिका में दाउद को भारत में सर्वाधिक वांछित व्यक्ति बताया गया है. उसने 5,000 लोगों का आपराधिक गिरोह बनाया है, जिसे ‘डी कंपनी’ के नाम से जाना जाता है. इसमें बताया गया है कि यह संगठित अपराध गिरोह मादक द्रव्यों की तस्करी से लेकर सुपारी लेकर हत्या करने तक के काम में संलिप्त है. यह गिरोह मुख्य रूप से पाकिस्तान, भारत और संयुक्त अरब अमीरात में सक्रिय है.

गौरतलब है कि बिन लादेन और गुजमैन ने फोर्ब्‍स की सूची में सर्वाधिक वांछित भगोड़ों की सूची में अपना स्थान बरकरार रखा है, जिसे पहली बार 2008 में जारी किया गया था. वहीं, 1993 के मुंबई धमाकों में संदिग्ध भूमिका निभाने को लेकर भारत में सर्वाधिक वांछित दाउद चौथे पायदान से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. मुंबई धमाकों में 257 लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisement
Advertisement