scorecardresearch
 

अभी कहां छुपा है मोस्ट वॉन्टेड दाऊद इब्राहिम? Chat GPT, Grok ने बताई लोकेशन!

Dawood Ibrahim Current Location: दुनिया का मोस्ट वॉन्टेड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर वो है कहां. तो जानते हैं इस बारे में Chat GPT, Grok क्या कहते हैं?

Advertisement
X
दाऊद इब्राहिम की लोकेशन का अभी किसी को पता नहीं है.
दाऊद इब्राहिम की लोकेशन का अभी किसी को पता नहीं है.

मोस्ट वॉन्टेड दाउद इब्राहिम को लेकर एक सवाल अक्सर लोगों के मन में रहता है कि आखिर वो हैं कहां? हर कोई ये जानना चाहता है कि दुनिया में आतंक मचाने वाला दाऊद इब्राहिम अभी कहां छुपा है. दाऊद की लोकेशन को लेकर कई तरह की बातें कही जाती हैं. कोई दुबई तो कई पाकिस्तान में छुपे होने का दावा करता है. ऐसे में हमने Chat GPT, Grok और Gemini से पूछा कि आखिर दाऊद की करंट लोकेशन कहां है... तो जानते हैं क्या जवाब मिला...

Advertisement

Chat GPT ने क्या बताया?

दाऊद इब्राहिम की लोकेशन को लेकर चैट जीपीटी पर जवाब आया, 'दाऊद एक आतंकवादी और अपराधी है, के बारे में कई सालों से यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह कहीं छिपा हुआ है. भारत और इंटरपोल ने उसे पकड़ने के लिए कई प्रयास किए हैं, लेकिन वह अभी तक पकड़ा नहीं गया है.

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, दाऊद पाकिस्तान में छिपा हुआ हो सकता है. हालांकि, पाकिस्तान सरकार इन आरोपों को नकारती है. भारतीय एजेंसियां और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठन लगातार उसकी तलाश में हैं. कुछ अटकलें ये हैं कि वो मिडिल ईस्ट या दूसरे देशों में भी छुपा हो सकता है. इसके अलावा, कुछ खबरें यह भी कहती हैं कि वह अन्य देशों में भी छिपा हो सकता है, लेकिन इसके बारे में कोई ठोस जानकारी उपलब्ध नहीं है. वास्तव में, दाऊद की लोकेशन के बारे में सही जानकारी अभी तक नहीं मिली है, और यह एक रहस्य बना हुआ है.

Advertisement

दाऊद

Grok ने क्या बताया?

Grok ने जवाब दिया, 'मार्च 2025 तक मिली जानकारी के आधार पर, दाऊद इब्राहिम के ठिकाने के बारे में ठोस पुष्टि नहीं है, लेकिन कई रिपोर्ट्स और भारतीय खुफिया एजेंसियों का दावा है कि वह पाकिस्तान के कराची में छुपा हुआ है. विशेष रूप से, कराची के डिफेंस एरिया में अब्दुल्ला गाजी बाबा दरगाह के पीछे रहीम फाकी के पास उसका ठिकाना होने की बात कही जाती है.

इसके अलावा, कुछ रिपोर्ट्स में क्लिफ्टन रोड पर व्हाइट हाउस बंगला और डिफेंस हाउसिंग कॉलोनी में बंगला नंबर-37 जैसे स्थानों का भी जिक्र मिलता है. पाकिस्तान सरकार ने हमेशा उसकी मौजूदगी से इनकार किया है, लेकिन 2020 में पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के एक दस्तावेज में उसके कराची में होने की बात स्वीकारी गई थी, जिसके बाद विवाद बढ़ा.

भारतीय एजेंसियां और अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट्स भी मानती हैं कि वह पाकिस्तान में ISI के संरक्षण में रह रहा है. हालांकि, उसकी सटीक लोकेशन अभी भी रहस्य बनी हुई है, क्योंकि वह सुरक्षा कारणों से अपना ठिकाना बदलता रहता है.

दाऊद इब्राहिम

Gemini ने क्या बताया?

जैमिनी ने बताया, 'दाऊद इब्राहिम के ठिकाने के बारे में कई तरह की खबरें आती रही हैं. कुछ खबरों के अनुसार, वह पाकिस्तान के कराची शहर में छिपा हुआ है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि वह कराची के पॉश क्लिफ्टन इलाके में रहता है. अन्य रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वह कराची के डिफेंस हाउसिंग कॉलोनी में भी रह चुका है. 

Advertisement

कई खबरों के अनुसार, दाऊद पाकिस्तान के कराची में क्लिफ्टन में सऊदी मस्जिद के पास व्हाइट हाउस, डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी में 37-30 स्ट्रीट, नूराबाद में एक आलीशान बंगला, डिफेंस एरिया में अब्दुल्ला गाजी बाबा दरगाह के पीछे रहीम फाकी के पास हो सकता है.

कुछ रिपोर्टस में दावा किया गया है कि दाऊद इब्राहिम को जहर दिया गया है और वह कराची के एक अस्पताल में भर्ती है. दाऊद इब्राहिम 1993 के मुंबई बम धमाकों का मुख्य आरोपी है और भारत में कई आतंकी हमलों में शामिल रहा है. 

दाऊद इब्राहिम

Live TV

Advertisement
Advertisement