scorecardresearch
 

बस 31 सेकंड... और मरी हुई मछली का मिट गया नामोनिशान, दूसरे जीवों ने क्या-क्या किया?

एक मरी हुई मछली के साथ समुद्र में जीव क्या-क्या करते हैं, इसी से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे वहां शुरुआत में एक बेजान मछली होती है जिसका आखिर में केवल कांटा बचता है.

Advertisement
X
वायरल हो रहा मरी हुई मछली का वीडियो (तस्वीर- ट्विटर)
वायरल हो रहा मरी हुई मछली का वीडियो (तस्वीर- ट्विटर)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक मरी हुई मछली का नामोनिशान मिट जाता है. और ये काम भी समुद्र में रहने वाले जीव ही करते हैं. वीडियो में सबसे पहले एक बड़े आकार की मछली दिखती है. इसके बाद ढेर सारे जीव उसके शरीर को खा रहे होते हैं. फिर वीडियो के आखिर तक महज एक छोटा सा कांटा दिखाई देता है. 

Advertisement

इस वीडियो को अभी तक 5 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं और इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं. इसे ट्विटर पर वाओ टेरिफाइंग नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक 78 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो को छह हजार से अधिक लोगों ने रीट्वीट भी किया. महज 31 सेकंड के वीडियो में ये बताया गया है कि कैसे एक शरीर मिट्टी में मिल जाता है.

क्या बोल रहे हैं लोग? 

वीडियो पर लोग खूब कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'क्या मैं इसे रिवर्स में देख सकता हूं, जब ये सब मिलकर एक मछली को बनाते हैं.' जबकि कई लोगों का कहना है कि वो मछली पहले से ही मर चुकी है, उसे और क्या मारना. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, 'ये नहीं दिखाया गया, हर एक फ्रेम में उगता और अस्त होता सूरज. इस भोजन को पूरा करने में उन्हें 3 महीने लगे.' कुछ लोगों ने इस पर मीम्स भी शेयर किए हैं.

Advertisement

एक अन्य यूजर का कहना है, 'कल्पना कीजिए कि आप समुद्र में हैं, आप नाव से गिर जाते हैं और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगती, आपने किसी कारणवश जीवन रक्षक जैकेट नहीं पहनी है. आप थक जाते हैं, आप डूबने लगते हैं और जैसे ही आप बेहोश होने लगते हैं, यह आखिरी चीज है, जिसे आप याद करते हैं और अपनी आंख के कोने पर आप पहली मछली देखते हैं.'

चौथे यूजर ने कहा, 'एक वीडियो देखा कि कैसे एक मरी हुई व्हेल जब समुद्र के बहुत गहरे हिस्से में गिरती है, तो कुछ समय के लिए बायोम बन जाती है. उसे जीव तब तक खाते और वहीं रहते हैं, जब तक कि वह हड्डियां भी नहीं खा जाते, जैसे कि वहां शुरुआत में कभी कोई शव ही न हो, ऐसा हो जाता है आखिर तक.'

विचित्र मछली का वीडियो तेजी से वायरल

Advertisement
Advertisement