scorecardresearch
 

रोमानिया में मरने के बाद दादी के भूत ने भेजी अपनी सेल्फी!

रोमानिया में एक महिला ने दावा किया है कि उसकी दादी ने मरने के बाद उसे अपनी एक सेल्फी भेजी है. महिला के दावे के बाद से ही दक्षिणी रोमानिया के एक चर्च के बाहर लोगों का जमावड़ा सा लग गया है और लोग इसके बारे में जानने के लिए बेकरार हैं.

Advertisement
X
मरने के बाद दादी के भूत ने भेजी अपनी सेल्फी!
मरने के बाद दादी के भूत ने भेजी अपनी सेल्फी!

रोमानिया में एक महिला ने दावा किया है कि उसकी दादी ने मरने के बाद उसे अपनी एक सेल्फी भेजी है. महिला के दावे के बाद से ही दक्षिणी रोमानिया के एक चर्च के बाहर लोगों का जमावड़ा सा लग गया है और लोग इसके बारे में जानने के लिए बेकरार हैं.

Advertisement

गीना मिहाई नाम की महिला ने डेली मेल को बताया, 'जब मैंने अपना फोन स्विच्ड ऑन किया तो मैं अपनी दादी का चेहरा देखकर डर गई. ऐसा लग रहा था उनकी गर्दन में एक सांप लपटा हुआ है और तस्वीर देखकर ऐसा लग रहा था कि इसे किसी होल से लिया गया है.'

मिहाई मानती हैं कि उनकी दादी उनसे संपर्क करके मदद मांग रही हैं. मिहाई को फॉर्च्यून टेलर ने बताया था कि उनकी दादी को दूसरी दुनिया में अपने कर्मों के लिए सजा दी जा रही है. मिहाई ने बताया, 'मैंने ये तस्वीर उसी फॉर्च्यून टेलर को दिखाई जिसने कहा था कि मेरी दादी को उन्हीं की गलतियों की वजह से दूसरी दुनिया में सजा दी जा रही है. उनके गले में पड़ा सांप इस बात को दर्शाता है कि उन्हें अपने ही कुछ पापों के लिए सजा मिल रही हैं.'

Advertisement

मिहाई और उसका परिवार चर्च में अपनी दादी के लिए प्रार्थना कर रहा है.

Advertisement
Advertisement