scorecardresearch
 

चोरी छिपे भारत से इंग्लैंड लाया गया दुनिया का सबसे जहरीला सांप, चौंक गए एक्सपर्ट

इतने जहरीले और विशाल सांप को कंटेनर में देखकर लोग वहां हैरान हो गए. सांप को पकड़ने के लिए एक ब्रिटिश पशु अस्पताल के कर्मचारियों को बुलाया गया जिन्हें उसे संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. इंग्लैंड के साउथ एसेक्स वाइल्डलाइफ हॉस्पिटल ने फेसबुक पोस्ट में इस घटना के बारे में जानकारी दी है.

Advertisement
X
दुनिया का सबसे जहरीला सांप
दुनिया का सबसे जहरीला सांप
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत से इंग्लैंड पहुंचा दुनिया का सबसे जहरीला सांप
  • पत्थर के कंटेनर में छुपाया गया था सांप

सांपों की तस्करी कोई नई बात नहीं है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक बेहद जहरीले नाग को शिपिंग कंटेनर में छुपा कर भारत से इंग्लैंड भेज दिया गया. सांप ने वहां तक पहुंचने के लिए लंबा सफर किया.

Advertisement

इतने जहरीले और विशाल सांप को कंटेनर में देखकर लोग वहां हैरान हो गए. सांप को पकड़ने के लिए एक ब्रिटिश पशु अस्पताल के कर्मचारियों को बुलाया गया, जिन्हें उसे संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.  इंग्लैंड के साउथ एसेक्स वाइल्डलाइफ हॉस्पिटल ने फेसबुक पोस्ट में इस घटना के बारे में जानकारी दी है.

अस्पताल के अनुसार, उन्हें भारत से एक शिपिंग कंटेनर में पाए गए एक स्टोववे सांप को पकड़ने के लिए कॉल आया था. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह सांप पत्थर के शिपिंग कंटेनर में मिला था. अस्पताल ने सांप को निकालने के लिए अपनी टीम भेजी जिसमें विशेषज्ञ और एक पशु चिकित्सक शामिल थे.

टीम ने तुरंत पहचान लिया कि यह सांप इंग्लैंड में एक गैर-देशी प्रजाति का था. फेसबुक पोस्ट में अस्पताल की तरफ से लिखा गया," कई ब्रिटिश वन्यजीव प्रजातियों के अलावा, हमारे पास एक क्रेटर के बारे में भी कॉल आया जो निश्चित रूप से उस देश में नहीं है जहां उसे होना चाहिए था."

Advertisement

टीम जांच समझ गई कि यह दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक है. अस्पताल ने कहा, "चूंकि इसकी पहचान आरी के आकार के वाइपर के रूप में की गई थी और पहले भी एक सांप था, इसलिए हम पूरी तरह से समझ गए थे कि ये कितना खतरनाक है. इस नाग को लेकर ऐसा माना जाता है कि अन्य सभी प्रजातियों की तुलना में यह लोगों को अधिक मारता है."

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement