ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की दुर्घटना में माओवादियों को दोष दिये बिना रेल मंत्री ममता बनर्जी ने आज इस घटना में राजनीतिक षडयंत्र का आरोप लगाया और मामले की सीबीआई जांच की मांग की वहीं 43 और शवों के बरामद होने के बाद इस घटना के मृतकों की संख्या बढ़कर 141 हो गयी.
शवों की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
ममता और उनके चिरप्रतिद्वंद्वी माकपा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं वहीं ट्रेन के चालक बीके दास के बयान पर झाड़ग्राम स्थित राजकीय रेल पुलिस की इकाई में एक एफआईआर दर्ज कराई गयी.
पश्चिमी मेदिनीपुर में रात डेढ़ बजे के करीब हावड़ा कुर्ला लोकमान्य तिलक ज्ञानेश्वरी सुपर डीलक्स ट्रेन के पटरी से उतरने से पहले रेलमार्ग पर धमाके की ओर चालक ने एफआईआर में उल्लेख किया है.