डेक्कन चार्जर्स ने अपने दूसरे मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को 31 रन से हराकर अपना पहला मैच जीत लिया है. 137 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही चेन्नई सुपरकिंग्स 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी. 21 रन देकर तीन विकेट लेने वाले चामिंडा वास को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
चेन्नई की ओर से सर्वाधिक 42 रन धोनी और मोर्कल (नाबाद) ने बनाए. चेन्नई का तीसरा विकेट हेडन के रूप में गिरा. हेडन 17 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले मुरली विजय 3 रन बनाकर और सुरेश रैना 6 रन बनाकर पैवेलियन लौट चुके हैं.
चार्जर्स की ओर से साइमंड्स ने सर्वाधिक 50 रन की पारी खेली. अश्विन को एक विकेट मिला. बाकी के तीन विकेट रन आउट हुए.
गिब्स के रूप में चार्जर्स का तीसरा विकेट गिरा. आउट होने से पहले गिब्स ने महत्वपूर्ण 45 रन जोड़े. गिब्स के बाद साइमंड्स भी 50 रन बनाकर आउट हो गए.
पहले कप्तान गिलक्रिस्ट (38 रन) और उसके बाद वीवीएस लक्ष्मण (12 रन) आउट हुए.
इससे पहले डेक्कन चार्जर्स के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.