अभिनेता इमरान खान का मानना है कि ‘ब्रेक के बाद’ की उनकी सह कलाकार दीपिका पादुकोण अब तक उनकी सबसे अच्छी सह कलाकार हैं.
इमरान ने कहा, ‘‘मुझे दीपिका पसंद हैं और वह अब तक मेरी सबसे अच्छी सह कलाकार रही हैं.’’ उनकी पुरानी सभी सह कलाकार जैसे सोनम कपूर के साथ उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया.
‘ब्रेक के बाद’ में इमरान ने अभय गुलाटी का किरदार निभाया है, जबकि दीपिका ने आलिया खान नाम की लड़की का. फिल्म में दोनों एक-दूसरे को तब से जानते हैं, जब दोनों चार साल के थे. इमरान के मुताबिक यह ऐसी फिल्म है, जिसमें जोड़ा एक साथ पला-बढ़ा है.