scorecardresearch
 

नया सालः शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए 574 लोगों का चालान

दिल्ली में नए साल के मौके पर नशे की हालत में वाहन चलाने वाले 574 लोगों का चालान किया गया है. नए साल के जश्न में डूबे 574 लोगों को नशे की हालत में वाहन चलाते हुए पाया गया। पिछले साल यह संख्या 504 थी.

Advertisement
X

दिल्ली में नए साल के मौके पर नशे की हालत में वाहन चलाने वाले 574 लोगों का चालान किया गया है. नए साल के जश्न में डूबे 574 लोगों को नशे की हालत में वाहन चलाते हुए पाया गया। पिछले साल यह संख्या 504 थी.

Advertisement

साल 2011 में 388 और साल 2010 में 188 लोगों का चालान नशे की हालत में वाहन चलाने के कारण किया गया. दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त (यातायात) सत्येंद्र गर्ग ने बताया, ‘294 कारों, 232 दोपहिया वाहनों, चार एचटीवी, 23 एलजीवी, 11 ऑटो तथा 10 अन्य के चालकों को नशे की हालत में पाया गया.’

उन्होंने कहा कि 167 वाहनों को जब्त किया गया है क्योंकि उनमें सवार किसी के पास अधिकृत लाइसेंस नहीं था. दक्षिणी दिल्ली में सबसे अधिक 221 लोग नशे की हालत में वाहन चलाते हुए पाए गए, जबकि पश्चिम में 126, उत्तर में 125, पूर्व में 73 और मध्य दिल्ली में यह संख्या 44 रही.

Advertisement
Advertisement