समृद्ध ऐतिहासिक धरोहरों, आधुनिक स्वास्थ्य सुविधा केन्द्रों और कारोबार के हब के तौर पर राष्ट्रीय राजधानी विदेशी पर्यटकों को सबसे अधिक लुभाती है.
फिक्की के पास उपलब्ध राज्यवार पर्यटकों की आवक के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2008 में 23.4 लाख विदेशी पर्यटकों ने दिल्ली का दौरा किया, जबकि इस दौरान भारत आने वाले कुल विदेशी पर्यटकों की संख्या 53.6 लाख थी.
वहीं दूसरी ओर 20.6 लाख विदेशी पर्यटकों की मेजबानी के साथ महाराष्ट्र दूसरे पायदान पर रहा, जबकि तमिलनाडु तीसरे, उत्तर प्रदेश चौथे और राजस्थान पांचवे पायदान पर रहा.
अध्ययन के मुताबिक भारत आने वाले एक तिहाई विदेशी पर्यटकों ने राजस्थान का दौरा किया जो महलों, कला और संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है.
वहीं पूर्वोत्तर क्षेत्र अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड और त्रिपुरा साहसिक पर्यटन स्थल के तौर पर विदेशी पर्यटकों की सूची में ऊपर रहे.