राजधानी दिल्ली को महिलाओं के लिए और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए दिल्ली पुलिस की ओर से एक खास कदम उठाया गया है. दिल्ली पुलिस ने महिलाओं की समस्याओं के जल्द से जल्द समाधान के लिए और उन्हें सुरक्षित माहौल देने के लिए महिला पीसीआर लॉन्च की है.
ये कोशिश अपने आप में काफी सराहनीय है. इससे होगा ये कि जब किसी महिला की सहायता के लिए पीसीआर पर कॉल आएगी तो वहां महिला पुलिस को भेजा जा सकेगा. जिससे महिलाएं बिना डरे खुलकर अपनी समस्या साझा कर सकेंगी.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर आलोक वर्मा ने पुलिस मुख्यालय में ऐसी पांच महिला पीसीआर को हरी झंडी दिखाई. दिल्ली की महिलाओं के लिए ये सुविधा आज से ही उपलब्ध होगी. सामान्य पीसीआर स्टाफ की तरह इनमें भी एक महिला कांस्टेबल, एक हेड कांस्टेबल और एक एडिशनल सब-इंस्पेक्टर महिला पुलिसकर्मी होंगी. इन सभी पुलिसकर्मियों को खासतौर पर हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी गई है.
इन इलाकों में तैनात रहेगी महिला पीसीआर:
1. विज्ञान भवन के पास.
2. जीसस एंड मेरी कॉलेज के पास.
3. खान मार्केट मेट्रो स्टेशन के पास.
4. अमेरिकन सेंटर - कस्तूरबा गांधी मार्ग के पास.
5. मोती लाल नेहरू मार्ग के पास.
महिला पीसीआर का आइडिया नया है और शुरुआती दौर में इन्हें नई दिल्ली की इन्हीं पांच जगहों पर तैनात किया गया है. महिला पीसीआर के इस आइडिया पर भविष्य में जैसी भी प्रतिक्रिया आएगी, उसी के अनुसार बदलाव किए जाएंगे और दूसरे इलाकों में भी इसकी व्यवस्था की जाएगी.
महिला पीसीआर के लिए अभी 20 महिला पुलिसकर्मियो को ट्रेनिंग दी गई है. इन सभी के पास वैलिड लाइसेंस है. चार महिला एएसआई, 6 महिला हेड कांस्टेबल, 10 महिला कांस्टेबल. इन सभी को हथियार चलाना और बदमाशों से डटकर मुकाबला करने की ट्रेनिंग दी गई है.
महिला पीसीआर की शुरुआत के पीछे सोच ये है कि हेल्पलाइन नंबर 100 पर कॉल करने पर महिलाओं को अच्छा रेस्पॉन्स मिल सके और महिलाएं बिना डरे अपनी समस्याएं पुलिसकर्मियों से साझा कर सकें.