आज तक की खबर का बड़ा असर एक
बार फिर देखने को मिला है. मंगलवार को आज तक की स्पेशल
रिपोर्ट 'फूड इंस्पेक्टर बिकता है' के प्रसारण के बाद केंद्रीय स्वास्थ
मंत्री जेपी नड्डा ने आरोपी फूड इंस्पेक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश
जारी कर दिए हैं.
मिलावटखोरी के संबंध में आज तक पर प्रसारित किए गए स्टिंग ऑपरेशन पर केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने तुरंत संज्ञान लिया. केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने FSSAI के अधिकारियों को आरोपी फूड इंस्पेक्टर के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने का फरमान सुना दिया.
उपभोक्ता मामलों के केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने फूड इंस्पेक्टर का पर्दाफाश होने के बाद कहा कि उपभोक्ताओं के विश्वास से खिलवाड़ करने वाले ऐसे फूड इंस्पेक्टर को जेल की सलाखों की पीछे होना चाहिए.