कभी घरेलू मैचों में जीत के लिये तरसने वाले डेक्कन चार्जर्स के लिये अपना नया घर बाराबती स्टेडियम भाग्यशाली बनता जा रहा है जहां पिछले साल के चैंपियन ने एंड्रयू साइमंड्स और रोहित शर्मा के आलराउंड प्रदर्शन के दम पर आज यहां दिल्ली डेयरडेविल्स को दस रन से शिकस्त देकर इंडियन प्रीमियर लीग में अपना विजय अभियान जारी रखा.
चार्जर्स की यह लगातार तीसरी जीत है और उसके अब चार मैच में छह अंक हो गये हैं. दूसरी तरफ आईपीएल की सबसे संतुलित टीम डेयरडेविल्स तो मानो जीतना भूल ही गयी है. लगातार तीसरे मैच में हार से उसके समीकरण बिगड़ने की संभावना बन गयी है. डेयरडेविल्स के पांच मैच के चार अंक हैं और उसके लिये आगे के मैचों में करो या मरो की स्थिति बनने वाली है.
बाराबती में आज साइमंड्स और रोहित का दिन था जिन्होंने बल्ले से धूम मचाने के बाद गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और डेविड वार्नर की तूफानी पारी से एक समय चार्जर्स के हाथों खिसक रहे मैच को हैदराबाद की टीम की झोली में डाल दिया. रोहित ने 30 गेंद पर 45 रन बनाने के बाद मध्यक्रम के दो महत्वपूर्ण विकेट लिये जबकि 24 गेंद पर 35 रन की तेजतर्रार पारी खेलने वाले साइमंड्स ने तब तीन विकेट हासिल किये जबकि मैच पर दोनों टीम का पलड़ा बराबर दिख रहा था.
चार्जर्स ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित और साइमंड्स के अलावा हर्शल गिब्स (31) और टी एल सुमन (नाबाद 29) के उपयोगी योगदान से छह विकेट पर 171 रन बनाये. डेयरडेविल्स की तरफ से वार्नर ने 57 और कप्तान दिनेश कार्तिक ने 46 रन बनाये लेकिन आखिर में उसकी टीम नौ विकेट पर 161 रन तक ही पहुंच पायी.