दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में 'प्यार का इजहार' कोई नई बात नहीं है. जगह-जगह कपल एक दूसरे को बाहों में लिए दिख जाएंगे. कई बार तो मेट्रो के भीतर भी खुलेआम रोमांस होता है. ये चीजें कुछ लोगों को तो ठीक लगती हैं, लेकिन कुछ को खटकती हैं. रोमांस से याद आया... इस वक्त एक कपल के Kiss वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इनके खुलेआम प्यार के इजहार (Couple Kiss Video) का विरोध तो हुआ कि ये सब पब्लिक प्लेस में ही क्यों हो रहा है? तो वहीं कुछ लोग सपोर्ट में भी बहुत लोग उतरे हैं.
इनके सपोर्ट में उतरे लोगों का कहना है कि किसी से बिना पूछे उनके प्राइवेट मूमेंट को रिकॉर्ड करना गलत है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ये सब भारत में नॉर्मलाइज किया जाना चाहिए. ये कपल आपस में किस कर रहा है और इससे किसी को कोई नुकसान तो नहीं पहुंच रहा.
कपल के सपोर्ट में उतरे लोग?
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'हाल में ही ट्विटर पर दिल्ली मेट्रो में किस करने वाले कपल का वीडियो शेयर किया गया है. इसे सांस्कृतिक नरसंहार की घटना बताया जा रहा है. जब मैं पहली बार यूरोप गया था, तब मुझे खुलेआम प्यार का इजहार करने वाले लोगों को देखकर खुशी हुई, इसका गवाह बनना मेरी पसंदीदा चीज बन गई.'
A video of a couple kissing in #DelhiMetro was recently shared on Twitter with the claim that it was an act of cultural genocide. When I visited Europe for the first time, I was delighted to see people expressing their love openly, and it became my favourite thing to witness.
— Uncle Fed (@WhatTheFahad) April 5, 2023
एक अन्य यूजर ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि दिल्ली मेट्रो में लोग रोजाना किस करेंगे, ताकि जो देखने लायक नहीं है, वो फैशन से बाहर हो जाए. अपने काम से काम रखें.'
तीसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'केवल दिल्ली मेट्रो ही क्यों? इसे अब भारत की सभी मेट्रो (सीटीज) में अच्छी तरह से स्वीकार किया जाना चाहिए. ये 2023 है, हम एक ग्लोबल एनवायरनमेंट में रहते हैं. हमें दुनिया के बाकी हिस्सों की तरह किस और एक-दूजे को बाहों में भरने से जुड़ी पुरानी मानसिकता को दूर करने की जरूरत है.'
I hope people kiss daily on the Delhi Metro so that this voyeuristic content goes out of fashion. Mind your own business...or get on Bumble! Holy mother of....
— Sir_Ban_Wick 🎩 (@The_RealBan) April 5, 2023
चौथे यूजर का कहना है, 'जब लोग ट्रेन में किस करते हैं तो दिल्ली मेट्रो के यात्री गुस्सा क्यों हो जाते हैं? मुंबई आकर देखो. आप कपल्स को हर जगह किस करते हुए देख सकते हैं और दूसरे ज्यादातर लोग अपने काम से काम रखते हैं.' इन्हें कई और लोगों ने भी सपोर्ट किया है.
Why do Delhi Metro travelers get scandalized when people kiss in the train?
— Arundhati (@aroohli) April 4, 2023
Mumbai aake dekho. You can see couples kissing everywhere and others mostly minding their own business.
so yet another creep posted a video of a couple hugging while in a Delhi metro train. firstly that’s super invasive and prolly criminal (or ought to be) to film people w/o their consent.
— s🌻 (@Shivangi_g) April 5, 2023
Filming someone without their consent or posting a video of the same is punishable under IPC Section 354 C
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) April 5, 2023
But this is more about breaking a law, this is about a society so frustrated that it cant even see 2 young people show affection. https://t.co/4xIA4cGiVN
लोगों का कहना है कि यह 2023 चल रहा है और वक्त के साथ सभी को खुले दिमाग से प्यार का इजहार स्वीकार करना चाहिए.