दिल्ली मेट्रो में बिकिनी पहनकर फेमस होने वाली लड़की (Delhi Metro Girl) ने एक वीडियो जारी किया है. इसमें वो अपने कपड़ों पर कमेंट करने वालों पर भड़कती हुई दिखाई दे रही है. ये लड़की 19 साल की रिदम चनाना है. वायरल होने के बाद से मिले फेम को वह संभाले नहीं संभाल पा रही. उसके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है. हालांकि लोग कपड़ों को लेकर भी खूब कमेंट कर रहे हैं. इस बीच लड़की ने वीडियो जारी कर ऐसे ही लोगों को जवाब दिया है.
अपने वीडियो में वह बोलती है, 'आप मेरे कपड़ों पर कमेंट करने वाले होते कौन हैं? हां. कौन होते हैं आप? शक्ल देखी है अपनी. मैं जो भी हूं, आपसे 1000 गुना बेहतर हूं.' रिदम का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे 1900 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. बहुत से लोग वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'कपड़ों पे कमेंट कौन कर रहा है बताओ, क्योंकि हमें कपड़े नहीं दिख रहे.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'अबे अपनी शक्ल क्यों नहीं देखती तू पहले. 200 किलो का मेकअप और नंगापन करने आ जाती है. शरम लाज नहीं है कुछ.'
रिदम पर खूब भड़क रहे लोग
एक और यूजर ने कहा, 'सब लोग मिलके पैसा जमा करो इसको कपड़े दिलवा दो. जाहनित में जारी.' चौथी यूजर ने कहा, 'कहां से किसी से भी 1000 गुना बेहतर है?? कपड़े तो पहने ही नहीं, क्या कमेंट करना, मेकअप तक तो सीख लेती. इतना घटिया मेकअप, बिलकुल रोड साइड वाली लग रही है.' एक और यूजर ने कहा, 'दीदी आपने देखी शक्ल? लगता है देखना भूल गई. इसलिए ऐसा घटिया वाला मेकअप लगाया है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'दीदी क्यों झूठ बोल रही हो, क्यों फॉलोअर्स बढ़वाने के चक्कर में कपड़े उतारे जा रही हो.'