scorecardresearch
 

लड़की ने लड़के को जड़े एक के बाद एक थप्पड़, देखते रहे लोग, दिल्ली मेट्रो का VIDEO वायरल

दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की, एक लड़के को थप्पड़ मारते हुए देखी जा सकती है. जबकि आसपास बैठे लोग इनका झगड़ा देख रहे हैं.

Advertisement
X
मेट्रो में लड़की ने लड़के को पीटा (तस्वीर- ट्विटर)
मेट्रो में लड़की ने लड़के को पीटा (तस्वीर- ट्विटर)

सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़का और लड़की के बीच झगड़ा होते हुए देखा जा सकता है. वीडियो कब बनाया गया और कौन से मेट्रो स्टेशन का है, ये जानकारी अभी सामने नहीं आई है. इसमें एक लड़की लड़के को जोर जोर से थप्पड़ मारते हुए देखी जा सकती है. इसके साथ ही वो लड़के को काफी डांट भी रही है. जबकि लड़का शांत खड़ा दिख रहा है.

Advertisement

इस वीडियो को अभी तक 46 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. इसे लोग खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं. बहुत से लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. सोशल मीडिया यूजर्स लड़की के ऐसा किए जाने का विरोध कर रहे हैं. इनका कहना है कि अगर यही चीज लड़का करता, तो लोग बचाव में उतर जाते और लड़की का पक्ष लेते. लेकिन यहां लड़के की बात है इसलिए कोई नहीं बोल रहा.

क्या बोल रहे हैं लोग?

एक यूजर ने कमेंट कर कहा, 'ये लड़की किसी की पत्नी होगी और किसी की बेटी है. कल्पना कीजिए कि आप उसके पति हैं. यह आप में से एक हो सकता है. और आप उसकी ये साइड कभी नहीं जान पाओगे. अब, शादी के लिए शुभकामनाएं.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'अधिकांश लड़कियां वास्तव में फ्रस्ट्रेट हैं! जिनके पास कुछ नहीं है और जिनके पास सब कुछ है, दोनों एक ही मानसिक स्थिति में हैं! इसलिए ऐसी नौकरी/शौक/प्रोजेक्ट में शामिल होना जरूरी है जो खुशी लाए और उन्हें पूरा करे. दूसरों से अपनी खुशी की उम्मीद नहीं की जा सकती!'

Advertisement

तीसरे यूजर ने कहा, 'इस तरह की महिलाओं को या तो थप्पड़ खाना चाहिए या रिश्ते से बाहर निकल जाना चाहिए, लेकिन इसका क्या मतलब है, महिला द्वारा लगाए गए झूठे आरोपों के लिए जुर्माना भरने से बेहतर है थप्पड़ खाना.' चौथे यूजर ने कहा, 'हम लड़के हैं न भाई, हमारे साथ ऐसा ही होता है.'

दिल्ली मेट्रो में जमकर हुई हाथापाई, Video

Advertisement
Advertisement