scorecardresearch
 

'आंटी को टच कर रहे हो आप', Delhi Metro में अश्लील वीडियो देखते हुए घुसा शख्स! भड़के लोग

एक यात्री दिल्ली मेट्रो के भीतर फोन का इस्तेमाल कर रहे एक अन्य शख्स पर आरोप लगाता है कि वो वहां खड़ी महिला को टच कर रहा है. साथ ही वो कहता है कि शख्स जब चढ़ा तो अश्लील वीडियो देख रहा था.

Advertisement
X
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दिल्ली मेट्रो वीडियो (प्रतीकात्मक तस्वीर- File Photo)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दिल्ली मेट्रो वीडियो (प्रतीकात्मक तस्वीर- File Photo)

दिल्ली मेट्रो का आए दिन कोई न कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है. किसी में लोग सीट को लेकर झगड़ा करते दिखते हैं, तो किसी में रील बनाते नजर आते हैं. वहीं इस वक्त एक और वीडियो सामने आया है. जिसमें एक शख्स मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता नजर आ रहा है. जबकि वहां मौजूद एक अन्य यात्री उसे डांटने लगता है. वो उस पर आरोप लगाता है कि वो वहां खड़ी महिला को टच कर रहा है. साथ ही वो कहता है कि फोन इस्तेमाल करने वाला शख्स ट्रेन में जब चढ़ा तो अश्लील वीडियो देख रहा था.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को lafdavlog नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जो बाद में वायरल हो गया. यात्री फोन इस्तेमाल कर रहे शख्स से कहता है, 'अंकल मैं आपको कब से देख रहा हूं. आप क्या कर रहे हो.' वो जवाब में कहता है, 'फोन पर बात कर रहा हूं.' इसके बाद वहां मौजूद यात्री कहती है, 'आप बात कर रहे हो, या आंटी को टच कर रहे हो. मैंने आपका पूरा वीडियो बनाया हुआ है.' इसके बाद यात्री बताता है कि ये शख्स अश्लील वीडियो देखते हुए अंदर आया था. ये अपनी जगह भी बदल रहा है, पहले कहीं और खड़ा था, अब यहां आ गया. 

इस वीडियो पर लोग कमेंट करते हुए खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'ऐसे तो दिल्ली मेट्रो में गाली गलोज, मारपीट होती रहती है लेकिन यहां लोग चुप हो जाएंगे.' एक अन्य यूजर ने लिखा, टिपिकल दिल्ली का व्यवहार. कभी सपोर्ट में नहीं आएंगे ऐसे लोगों के जो गलत के खिलाफ आवाज उठांए.' वहीं तीसरा यूजर लिखता है, 'उस आदमी को सलाम, जिसने स्टैंड लिया.' चौथे यूजर का कहना है, 'आज के समय में कौन क्या कर रहा है, क्या देख रहा है और क्या करने वाला है, किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता. अपना सफर तय करना चाहिए और अपने घर सही सलामत पहुंचना चाहिए, यही सच है.'

Advertisement

(Disclaimer: ये खबर सोशल मीडिया अकाउंट के दावे पर बनाई गई है. aajtak.in इनके दावे की पुष्टि नहीं करता है.)

Live TV

Advertisement
Advertisement