scorecardresearch
 

Delhi Metro में होली खेलती लड़कियों का VIDEO Deepfake? DMRC ने ऐसा क्यों कहा?

delhi metro girls playing holi video: इस वीडियो में साड़ी और सफेद सलवार-कमीज पहने दो लड़कियां नजर आ रही हैं. वो दिल्ली मेट्रो के भीतर होली खेल रही हैं. इस दौरान वो अश्लील तरीके से एक दूसरे को रंग लगाती हैं. वीडियो को लेकर लोग खूब गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. वहीं डीएमआरसी ने बयान जारी किया है.

Advertisement
X
वायरल वीडियो को लेकर डीएमआरसी ने बयान जारी किया (तस्वीर- X/@ThePlacardGuy)
वायरल वीडियो को लेकर डीएमआरसी ने बयान जारी किया (तस्वीर- X/@ThePlacardGuy)

दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दो लड़कियों को 'अश्लीलता' के साथ होली खेलते देखा जा सकता है. एक दूसरे को रंग लगा रही हैं. रील के बैकग्राउंड में 'गोलियों की रासलीला रामलीला' फिल्म का गाना 'अंग लगा दे रे...' बज रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन) पर नाराजगी जताई शुरू कर दी थी.

Advertisement

सोशल मीडिया यूजर्स ने दोनों लड़कियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. अब इस मसले पर डीएमआरसी की तरफ से एक बयान जारी किया गया है. उसने शनिवार को वायरल वीडियो की सत्यता पर सवाल उठाए. डीएमआरसी ने नियमों के कथित उल्लंघन को लेकर इस वीडियो का विश्लेषण किया है.

पीटीआई के अनुसार, डीएमआरसी ने एक बयान में कहा, 'प्रथम दृष्टया में मेट्रो के अंदर इस वीडियो की शूटिंग की प्रामाणिकता भी संदिग्ध लगती है क्योंकि हो सकता है कि इसे बनाने के लिए डीपफेक तकनीक का इस्तेमाल किया गया हो.' 

वीडियो की निंदा करते हुए डीएमआरसी ने यात्रियों से ऐसे वीडियो न बनाने का भी आग्रह किया है, जिससे अन्य यात्रियों को असुविधा हो. बयान में कहा गया है, 'तमाम अभियानों और जागरूकता अभियानों के माध्यम से हमने यात्रियों के बीच जागरूकता बढ़ाने की कोशिश की है और उनसे अनुरोध किया है कि वो रील न बनाएं या ऐसी किसी गतिविधि में शामिल न हों जिससे अन्य यात्रियों को असुविधा हो. हम दूसरे यात्रियों से भी अनुरोध करते हैं कि वो अगर ऐसा कुछ देखते हैं, तो हमें तुरंत सूचित करें और बताएं कि इस तरह की शूटिंग की जा रही है.'

Advertisement

बयान में आगे कहा गया है, 'डीएमआरसी अपने परिसर में ऐसी रील बनाए जाने के बिल्कुल पक्ष में नहीं है.' वीडियो में अन्य यात्री भी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को लेकर एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा, 'हमें इसके खिलाफ तत्काल एक कानून चाहिए.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इस वीडियो को देखकर ही मैं शर्मिंदा हो गया हूं! बैकग्राउंड में बैठे लोगों की कल्पना करें.' 

Live TV

Advertisement
Advertisement