scorecardresearch
 

बिकिनी, पेपर स्प्रे और कपल Kiss... दिल्ली मेट्रो के इन 5 वीडियो ने मचाया बवाल

Delhi Metro Viral Videos: दिल्ली मेट्रो से जुड़े वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. किसी में लोग डांस करते दिखते हैं, तो किसी में लड़ाई करते. अभी तक ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं, जिन पर खूब बवाल मचा है.

Advertisement
X
हाल ही में Delhi Metro में एक बिकिनी गर्ल का वीडियो वायरल
हाल ही में Delhi Metro में एक बिकिनी गर्ल का वीडियो वायरल

दिल्ली मेट्रो हमेशा ही सुर्खियों में रहती है. लेकिन इसके पीछे की वजह वो वीडियो होते हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. इनमें उन्हीं नियमों की धज्जियां उड़ती दिखती हैं, जो मेट्रो ने लोगों की सुविधा के लिए बनाए हैं. फिलहाल एक लड़की की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. वह ब्रालेट और शॉर्ट स्कर्ट पहनकर मेट्रो में ट्रैवल करती दिख रही है. लड़की का कहना है वो कई महीनों से ऐसा कर रही है. लेकिन यही चीज लोगों को पसंद नहीं आ रही. 

Advertisement

इसके अलावा एक कपल का वीडियो भी खूब चर्चा में है. दोनों खुलेआम मेट्रो में किस कर रहे हैं. साथ ही मेट्रो में रील्स बनना भी अब आम बात हो गई है. जबकि नियमों के मुताबिक यहां वीडियोग्राफी करने पर प्रतिबंध है. सोशल मीडिया यूजर्स की शिकायत है कि पब्लिक प्लेस पर लोग कुछ भी कर रहे हैं और मेट्रो की तरफ से कोई सख्ती नहीं बरती जा रही. चलिए अब दिल्ली मेट्रो में बने उन पांच वीडियोज के बारे में जान लेते हैं, जिनके कारण सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा है. 

ब्रालेट-स्कर्ट में ट्रैवल

इस लड़की के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. इनमें वह ब्रालेट और शॉर्ट स्कर्ट पहने दिखाई दे रही है. लड़की पर लोग खूब भड़क रहे हैं. उसकी पहचान 19 साल की रिदम चनाना के तौर पर हुई है. उसने इंटरव्यू में कहा है कि वह जो चाहेगी वही करेगी, इसकी उसे आजादी है. हालांकि लोगों का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को कैसे व्यवहार करना है, इसके नियम तय होने चाहिए. 

Advertisement

मामले में दिल्ली मेट्रो ने बयान जारी कर कहा, 'डीएमआरसी अपने यात्रियों से सभी तरह के सामाजिक शिष्टाचार और प्रोटोकॉल का पालन करने की अपेक्षा करता है, जो समाज में स्वीकार्य हैं. यात्रियों को किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं होना चाहिए या कोई ऐसी ड्रेस नहीं पहननी चाहिए जो अन्य यात्रियों की संवेदनाओं को ठेस पहुंचाए. डीएमआरसी के संचालन और रखरखाव अधिनियम एक्ट में धारा-59 के तहत अभद्रता को दंडनीय अपराध माना गया है. हम सभी यात्रियों से अपील करते हैं कि मेट्रो में यात्रा करते समय मर्यादा बनाए रखें.'

कपल ने चलती मेट्रो में किया किस

मेट्रो में कपल ने किया किस (तस्वीर- ट्विटर)

शॉर्ट ड्रेस वाली लड़की के अलावा एक और वीडियो पर इस वक्त काफी बवाल मचा हुआ है. इसमें एक कपल गेट के पास खड़े होकर किस करता दिख रहा है. वीडियो किसने रिकॉर्ड किया, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. इस मामले में जहां एक तरफ लोगों का कहना है कि किसी के प्राइवेट मूमेंट को रिकॉर्ड करना गलत है. तो वहीं दूसरी तरफ लोगों का कहना है कि पब्लिक प्लेस पर इस तरह की गतिविधि करने से लोगों को बचना चाहिए.  

पेपर स्प्रे का इस्तेमाल  

इस वीडियो में दो महिलाएं आपस में गाली गलोज करती दिख रही हैं. लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि इनमें से एक महिला दूसरी पर पेपर स्प्रे से हमला करने धमकी देती है. वीडियो कितना पुराना है, ये पता नहीं चल पाया है. इसे बीजेपी नेता तजिंदर सिंह बग्गा ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. लाल कपड़ों वाली महिला धमकी देती है कि अगर उसे उकसाया गया तो वो पेपर स्प्रे से हमला कर देगी. फिर ये लड़की हाथापाई करती है और वाकई में स्प्रे कर देती है. जिससे मेट्रो में मौजूद बाकी लोग भी खांसने लगते हैं.  
 
मेट्रो में रिबन कटिंग सेरेमनी

Advertisement

इस वीडियो में लोग मेट्रो के भीतर रिबन कटिंग सेरेमनी करते दिख रहे हैं. जबकि मेट्रो में कैंची ले जाने की इजाजत ही नहीं है. मेट्रो जैसे ही किसी स्टेशन पर रुकती है, तभी दो लड़के कैंची लेकर दरवाजे की तरफ जाते हैं. यहां उन्होंने पहले से रिबन बांधा हुआ है. वह अंदर आने वाले यात्रियों को रिबन काटने को कहते हैं. ये लोग भी हंसते हुए रिबन काटते हैं और मेट्रो में एंटर होते हैं. इस दौरान वीडियो में गाना भी प्ले हो रहा होता है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, 'मेट्रो में कैंची कहां से आई ये बताओ पहले.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'ये गलत है और लोग हंस रहे हैं. यहां एक डिस्लाइक का ऑप्शन होना चाहिए, ताकि लोग जो कंटेंट पसंद न आए उसे डिस्लाइक कर सकें.'

कपल ने एक-दूसरे को मारे चांटे  

इस वीडियो में एक कपल लड़ाई करता हुआ दिख रहा है. दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ जाती है कि ये मारपीट तक करने लगते हैं. पहले लड़की लड़के को पीटती है. वो कुछ देर बाद चांटा भी मार देती है. फिर लड़का भी लड़की को चांटा मारता है. इस झगड़े के दौरान आसपास मौजूद लोग कपल को देख रहे होते हैं. ट्रेन के स्टेशन पर रुकते ही दोनों उससे उतर जाते हैं. वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर कहा, '20 चांटे मारने के बाद बोल रही क्यों तमाशा कर रहा है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'दिल्ली मेट्रो स्पेशल है यार, सब कुछ होता है यहां प्यार और तकरार.'

Advertisement

क्या हैं दिल्ली मेट्रो के नियम?

क्या कर सकते हैं और क्या नहीं-

मेट्रो में क्या कर सकते हैं और क्या नहीं
 

कौन सी चीजों पर पांबदी है?

इन चीजों पर है पाबंदी

किस जुर्म में कितना जुर्माना?

जुर्म के हिसाब से जुर्माना

Viral Video: शख्स ने मेट्रो में सीट पाने के लिए क्या किया?

Advertisement
Advertisement