scorecardresearch
 

दिल्ली मेट्रो: कभी बिकिनी में सफर तो कपल KISS... तंग आकर DMRC ने कही ये बात

DMRC का ट्वीट वायरल हो रहा है. इसमें लिखा है- 'मेट्रो में Travel करें, Trouble नहीं.' साथ ही एक तस्वीर के साथ मजेदार अंदाज में ये दिखाने की कोशिश की गई है कि Metro में डांस से यात्रियों के ऊपर कितना असर पड़ता है. 

Advertisement
X
दिल्ली मेट्रो के वायरल वीडियोज को लेकर DMRC ने किया ट्वीट
दिल्ली मेट्रो के वायरल वीडियोज को लेकर DMRC ने किया ट्वीट

कभी 'बिकिनी गर्ल' तो कभी 'स्कर्ट बॉयज'... हाल के दिनों दिल्ली मेट्रो इन्हीं सबके चलते सुर्खियों में रही. कोई मेट्रो में डांस करता दिखाई दिया तो कोई KISS करता नजर आया. ऐसे में एक बार फिर से DMRC (दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन) ने लोगों से अपील की है कि वो मेट्रो में किसी को परेशान करने वाले कृत्य ना करें. 

Advertisement

DMRC का ये ट्वीट वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में लिखा है- 'मेट्रो में Travel करें, Trouble नहीं.' साथ ही एक तस्वीर के साथ मजेदार अंदाज में ये दिखाने की कोशिश की गई है कि आपके डांस से मेट्रो यात्रियों के ऊपर कितना असर पड़ता है. 

DMRC द्वारा शेयर की गई तस्वीर में इंसान के मस्तिष्क में माइग्रेन, हाइपरटेंशन और स्ट्रेस लेवल को लाल रंग से दर्शाया गया है. आखिर में सबसे खराब स्थिति (मेट्रो में किसी को डांस करते देखना) को दिखाया गया है. DMRC के इस ट्वीट को 30 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. सैकड़ों यूजर्स ने इसपर रिएक्ट भी किया है. 

एक यूजर ने लिखा- मेट्रो सफर के लिए है, नाच-गाने के लिए नहीं. दूसरे ने लिखा- DMRC को सख्त होना पड़ेगा. तीसरे ने कहा- जुर्माना लगाओ ऐसे लोगों पर. एक अन्य यूजर ने कहा- ऐसी हरकतें दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं. खाली अपील से काम नहीं चलेगा. 

Advertisement

'बिकिनी गर्ल' से 'स्कर्ट बॉयज' 

हाल ही में दिल्ली मेट्रो में रिदम चन्ना नाम की लड़की का वीडियो वायरल हुआ था. इसमें लड़की बिकिनी में मेट्रो में सफर करती नजर आई थी. इसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा था. वहीं, रिदम का कहना था कि वो जैसे कपड़े चाहें पहन सकती हैं. 

दिल्ली मेट्रो में रिदम चन्ना

उन्होंने कहा था- कई बार लोग मुझे धमकी भी देते हैं लेकिन लगता नहीं कि उनकी इतनी हिम्मत है कि वह कुछ कर सकें. रिदम ने अपने कपड़ों का विरोध करने वालों के लिए कहा कि उन्हें ऐसे लोगों पर हंसी आती है.

रिदम के बाद सोशल मीडिया पर एक और वीडियो सामने आया, जिसमें दो लड़के स्कर्ट पहनकर मेट्रो में घूमते दिखे. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे दूसरे यात्री उन्हें हैरानी भरी नजरों से घूर रहे हैं. इस वीडियो को sameerthatsit नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sameer Khan (@sameerthatsit)

एक और वीडियो में एक लड़की दिल्ली मेट्रो में भोजपुरी गाने पर डांस करती नजर आ रही है. उसने लाल रंग की साड़ी पहनी हुई है और प्लेटफॉर्म पर बेधड़क डांस कर रही है. लड़की की पहचान अवनि कारिश के तौर पर हुई है. उसने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

Advertisement

 

दिल्ली मेट्रो के एक और वीडियो पर खूब हंगामा हुआ था. इसमें एक कपल खुलेआम KISS करते नजर आया था. इसको लेकर यूजर्स दो धड़ों में बंटे नजर आए. किसी ने कहा कि सार्वजनिक स्थल पर ऐसी हरकत नहीं करनी चाहिए तो किसी ने कहा कपल का वीडियो बनाना भी सही नहीं था. 

मेट्रो में किस करता कपल

DMRC की अपील 

हाल ही में DMRC ने यात्रियों से मेट्रो में यात्रा करते समय मर्यादा बनाए रखने की अपील की थी. DMRC ने कहा था कि हम अपने यात्रियों से उस तरह के सामाजिक शिष्टाचार और प्रोटोकॉल का पालन करने की उम्मीद करते हैं, जिसे समाज में स्वीकार किया जाए. यात्रियों को ऐसी कोई ड्रेस नहीं पहननी चाहिए या एक्टिविटी नहीं करनी चाहिए, जिससे साथी यात्रियों की संवेदनाओं को ठेस पहुंचे.

क्योंकि DMRC के संचालन और रखरखाव अधिनियम एक्ट में धारा-59 के तहत अभद्रता को दंडनीय अपराध माना गया है. DMRC ने यह भी कहा कि यात्रा करते समय कपड़ों की पसंद व्यक्तिगत मामला है, पर यात्रियों से उम्मीद की जाती है कि वो एक जिम्मेदार नागरिक की तरह आचरण करेंगे.
 

 

Advertisement
Advertisement