सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जो देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक चोर की रैंगिंग होती नजर आ रही है. वीडियो में दिखाया गया है कि पकड़े गए चोर को सार्वजनिक रूप से नाचने पर मजबूर किया जा रहा है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है.
बताया जा रहा है वीडियो सोने की चेन छीनते हुए रंगे हाथ पकड़े जाने पर भीड़ ने चोर को पुलिस को सौंपने के बजाय पहले उसकी पिटाई की. फिर उसे एक हरियाणवी गाने पर ठुमके लगवाए. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें कुछ आदमी चोर को घेरे खड़े हैं और गाना चलाकर उसे नाचने पर मजबूर कर रहे हैं. बाकी लोग भी मजे लेते हुए उसके साथ नाच रहे हैं. हालांकि ये वीडियो कहां का है ये साफ नहीं हो पा रहा है.
करीब 9 लाख बार देखा गया ये वायरल वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है. वीडियो देखने के बाद इसपर लोग रिएक्शन देने से खुद को रोक नहीं पाए. कुछ लोगों ने कहा कि चोर का ऐसा शोषण करने की जगह उसे पुलिस को सौंपा जाना चाहिए. वहीं कई अन्य लोगों ने वीडियो पर मजे लेते हुए कहा- गजब की सजा दी है जिसमें कोई हिंसा भी नहीं है.
एक एक्स यूजर ने लिखा,'हमारे देश में मनोरंजन के बिना एक भी दिन नहीं गुजरता.' एक अन्य ने कहा- 'ये उत्पीड़न है, अगर उसने गलत किया है तो पुलिस को बुलाओ और उसे गिरफ्तार कराओ, नचाने का क्या मतलब.'' एक यूजर ने कहा, 'यह बिल्कुल अद्भुत है... सबक सिखाने और सजा देने का शानदार तरीका. वह इसे हमेशा याद रखेगा.'
(नोट: ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर बनाई गई है, aajtak.in इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता)